13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल में सीपीएम का ‘चोर पकड़ो, जेल भरो’ अभियान, गांव से शहर तक मुखर हुआ वामदल

सत्तारूढ़ दल के कार्यकर्ता भी केंद्र सरकार के विरोध में सड़क पर उतर गये हैं. नारेबाजी कर रहे हैं. जगह-जगह धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है. उनका कहना है कि हमारे नेताओं को फंसाने के लिए केंद्र सरकार ने सीबीआई और ईडी जैसी सरकारी जांच एजेंसियों को काम पर लगा दिया है.

पश्चिम बंगाल के मंत्री और दबंग नेताओं की गिरफ्तारी और भ्रष्टाचार में उनकी संलिप्तता की पोल खुलने के बाद वामदल ने भी सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया है. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) ने ‘चोर धोरो, जेल भरो’ (चोर पकड़ो, जेल भरो) आंदोलन शुरू किया है. बड़े-बड़े बैनर और तख्तियां हाथों में लेकर शहरों और गांवों की सड़कों पर सीपीएम के कार्यकर्ता घूम रहे हैं. राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं.

गुड़-बताशा बांट रहे माकपा वाले

इसके साथ ही साथ गुड़ और बताशा बांट रहे हैं. दूसरी तरफ, सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता भी केंद्र सरकार के विरोध में सड़क पर उतर गये हैं. नारेबाजी कर रहे हैं. जगह-जगह धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है. उनका कहना है कि हमारे नेताओं को फंसाने के लिए केंद्र सरकार ने सीबीआई और ईडी जैसी सरकारी जांच एजेंसियों को काम पर लगा दिया है. वहीं, तृणमूल कांग्रेस के नेता शुभेंदु अधिकारी जो भ्रष्टाचार में लिप्त थे, के भाजपा में शामिल हो जाने के बाद उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.

Also Read: Special Story: काली पूजा की आड़ में काला धन को सफेद करते थे अणुव्रत मंडल! 570 तोला सोना पर CBI की नजर
तृणमूल का आरोप- राज्य में भय व आतंक का माहौल बनाया जा रहा

सत्ताधारी दल के नेता केंद्र सरकार पर भेदभाव का आरोप लगा रहे हैं. राज्य के मंत्री और तृणमूल विधायक स्वपन देवनाथ का आरोप है कि केंद्र सरकार राजनीतिक लाभ के लिए ही तृणमूल के मंत्रियों और नेताओं को सीबीआई और ईडी के द्वारा गिरफ्तार करवा रही है. राज्य में भय और आतंक का माहौल कायम करने की कोशिश की जा रही है. कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त सभी लोगों की गिरफ्तारी होनी चाहिए, चाहे वे भाजपा में ही क्यों न हों.

11 वर्षों में टीएमसी ने लूट-खसोट और गबन किया

पश्चिम बर्दवान जिला माकपा के नेता वीरेश मंडल का कहना है कि 11 वर्षों में तृणमूल शासन में तृणमूल के मंत्रियों एवं नेताओं ने लूट-खसोट की और करोड़ों रुपये का गबन किया. करोड़ों-अरबों की संपत्ति बनायी. जनता को यह पता है. आज इन नेताओं का असली चेहरा सीबीआई और ईडी दिखा रही है. आगामी चुनाव में जनता इसका जवाब देगी. ऐसे नेताओं का फैसला जनता ही करेगी.

भाजपा ने कहा- पूरे राज्य में प्रतिवाद करेंगे

भाजपा नेता ध्रुव साहा का कहना है कि बीरभूम जिले में तृणमूल शासन में अराजकता और भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है. केवल भ्रष्टाचार और अराजकता ही नहीं, जिले में बम और बारूद भरे पड़े हैं. अणुव्रत मंडल जैसे नेताओं ने हमारे 18 कार्यकर्ताओं की जान ले ली. समूचे राज्य में हम प्रतिवाद करेंगे. धरना-प्रदर्शन करेंगे.

रिपोर्ट – मुकेश तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें