24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बजट : किसी ने सराहा, तो किसी ने कहा निराशाजनक

आसनसोल : चार्टर्ड अकाउंटेंट भाष्कर गुप्ता ने बजट को दिखावटी बताते कहा कि बजट को और अधिक बेहतर बनाया जाना चाहिए था. बजट में निवेशकों को किसी प्रकार का लाभ नहीं मिलने का अंदेशा जताते हुए कहा कि आयकर के चेप्टर छह ए के तहत छूट का लाभ उपभोक्ताओं को नहीं मिल सकेगा. बचत के […]

आसनसोल : चार्टर्ड अकाउंटेंट भाष्कर गुप्ता ने बजट को दिखावटी बताते कहा कि बजट को और अधिक बेहतर बनाया जाना चाहिए था. बजट में निवेशकों को किसी प्रकार का लाभ नहीं मिलने का अंदेशा जताते हुए कहा कि आयकर के चेप्टर छह ए के तहत छूट का लाभ उपभोक्ताओं को नहीं मिल सकेगा. बचत के उद्देश्य से निवेश करने वालों के लिए निराशा भरा बजट बताया. छूट और कटौती के बिना टैक्स स्लैब में बदलाव से करदाताओं को किसी प्रकार के राहत नहीं मिलने की बात कही.

चार्टर्ड एकाउंटेंट श्रवण अग्रवाल ने बजट में पांच लाख सालाना आय वर्ग वालों को छूट देने के कदम को सराहनीय बताते हुए इसे स्वागत योग्य बताया. कॉर्पोरेट करदाताओं, नयी कंपनियों एवं उत्पादन उद्योग को आगे बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया गया है. किसानों, आरक्षित वर्ग के विकास पर विशेष फोकस किया गया है. चार्टर्ड अकाउंटेंट प्रदीप घटक ने कहा कि बजट को और अधिक बेहतर बनाया जा सकता था.

बकाया करदाता जिन्होंने टैक्स रियायत की अपील कर रखी है. उन्हें बकाये कर का 30 प्रतिशत भुगतान कर ब्याज और जुर्माने से बचने का विकल्प दिया गया है. उन्होंने बजट को लुभावना बताया. आसनसोल रियल इस्टेट डेवेलपर्स एसोसिएशन के सचिव सह आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के संयुक्त सचिव बिनोद गुप्ता ने बजट में वास्तविकता की कमी और सपनों से पूर्ण बताया.

बजट की घोषणा के साथ सेंसेक्स के लुढ़कने को उन्होंने अर्थव्यवस्था के लिए बुरा संकेत बताया. मंदी का दौर झेल रहे देश के रियल इस्टेट क्षेत्र को भी बजट से किसी प्रकार के राहत नहीं मिलने की बात कही. पश्चिम बर्दवान डिस्ट्रिक्ट चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रिज के अध्यक्ष वीके ढ‍़ल्ल ने बजट को उम्मीदों भरा बजट बताया. बजट से सुस्त चल रही अर्थ व्यवस्था और उद्योग में रफ्तार आने की उम्मीद जतायी. टैक्स स्लैब में बदलाव को आम नागरिकों के लिए सराहनीय बताते हुए इससे देश के बहुसंख्यक आबादी को लाभ मिलेगा.

पश्चिम बर्दवान डिस्ट्रिक्ट चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रिज के जगदीश बागड़ी ने कहा कि बजट में गरीब वर्ग एवं बेरोजगारी दूर करने के लिए प्रयास किये जाने चाहिए थे. बजट घोषणा के बाद से स्टॉक एक्चेंज में मंदी यह संकेत है कि बजट से जो उम्मीदें थीं वो पूरी नहीं हो पायीं.
आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के अनिल जालान ने पांच लाख रूपये सालाना आय को कर मुक्त रखे जाने को स्वागत योग्य कदम बताते हुए इससे देश के मध्यम आय वर्ग के लाभांवित होने की बात कही. बजट में करोबार को मजबूत बनाने और रोजगार उपलब्ध कराने की घोषणा को वास्तविकता में परिणत करने के लिए सरकार से जमीनी स्तर पर काम करने का आग्रह किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें