त्रिपुरा के मुख्यमंत्री ने पुरूलिया के सनाबोना में की जनसभा
Advertisement
“कमल पर बटन दबाकर लें बदला”
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री ने पुरूलिया के सनाबोना में की जनसभा आद्रा : तृणमूल के गुंडों ने पुरुलिया जिले में अब तक सात भाजपा कार्यकर्ता की हत्या की है। इन से बदला लेने के लिए इस चुनाव में कमल के फूल पर बटन दबाकर इसका प्रतिशोध लेना होगा. गुरुवार दोपहर पुरुलिया जिले के आरसा थाना अंतर्गत […]
आद्रा : तृणमूल के गुंडों ने पुरुलिया जिले में अब तक सात भाजपा कार्यकर्ता की हत्या की है। इन से बदला लेने के लिए इस चुनाव में कमल के फूल पर बटन दबाकर इसका प्रतिशोध लेना होगा. गुरुवार दोपहर पुरुलिया जिले के आरसा थाना अंतर्गत सना बोना गांव में एक सभा को संबोधित करते हुए त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने यह बात कहा. पिछले 18 अप्रैल को गांव के भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता शिशुपाल सहिस का शव पेड़ से लटकता पाया गया था.
भाजपा ने तृणमूल के खिलाफ आरोप लगाते हुए दावा किया है शिशुपाल की हत्या की गई है और इस हत्या की जांच सीबीआई से करानी होगी. इस दिन सेनाबना गांव में पुलिया लोकसभा के भाजपा उम्मीदवार ज्योतिर्मय सिंह महतो के समर्थन में चुनावी भाषण के दौरान त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने तृणमूल सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की राज्य में सिंडीकेट राज चल रहा है. भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या की जा रही है.
इस लोकसभा चुनाव में भाजपा को 25 से 26 सीटों पर भारी विजय हासिल होगी. जिस तरह से त्रिपुरा में हम लोगों ने वामपंथी शासन को उखाड़ फेंका है और त्रिपुरा में अमन और शांति कायम किया है उसी तरह से पश्चिम बंगाल में भी तृणमूल की गुंडा और सिंडिकेट राज्य को उखाड़ फेंकने के लिए कमल फूल पर मोहर लगाकर मोदी को प्रधानमंत्री बनाना होगा. सभा मंच पर भाजपा कार्यकर्ता शिशुपाल सहित के पिता जादव सहित तथा मां विपुला सहित सहित अन्य परिवार के लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement