27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेजियाड़ा में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

आसनसोल : इसीएल के चेयरमैन सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी) के जनकल्याणकारी प्रोजेक्ट ‘सुदेश’ के तहत मेजियाडा में मंगलवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. उदघाटन श्रीपुर एरिया महाप्रबंधक जेसी रॉय तथा कोलियरी एजेंट मोइन अंसारी ने किया. महाप्रबंधक श्री राय ने कहा कि कंपनी कई कल्याणकारी प्रोजेक्ट का संचालन कर रही है. मिशन सुदेश […]

आसनसोल : इसीएल के चेयरमैन सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी) के जनकल्याणकारी प्रोजेक्ट ‘सुदेश’ के तहत मेजियाडा में मंगलवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. उदघाटन श्रीपुर एरिया महाप्रबंधक जेसी रॉय तथा कोलियरी एजेंट मोइन अंसारी ने किया.

महाप्रबंधक श्री राय ने कहा कि कंपनी कई कल्याणकारी प्रोजेक्ट का संचालन कर रही है. मिशन सुदेश के तहत मेजियाडा ग्रामीण इलाके के 150 जरूरतमंदों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच की गई. ग्रामीण इलाकों में नियमित रूप से शिविरों के आयोजन पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि इससे ग्रामीण लाभांवित होंगे. नियमित जांच से वे गंभीर रोगों की चपेट में आने से बचेंगे.
इलाकों में लोग ढांचागत एवं व्यवस्था के अभाव में चिकित्सा सेवा से वंचित रहते हैं. उन्होंने ग्रामीण इलाकों में प्रत्येक माह में एक से दो बार शिविर लगाये जाने की घोषणा की.
भानोडा वेस्ट ब्लॉक कोलियरी के सहायक पर्सनल मैनेजर अपूर्व विश्वास, एरिया चिकित्सा अधिकारी आरके सिंह, एरिया पर्सनल मैनेजर आरपी चौधरी, डॉ जयदीप मुखर्जी, गायनो विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ पी मुखर्जी, सतग्राम एरिया अस्पताल के चिकित्सक डॉ सुदीपा मुखर्जी, स्थानीय तृणमुल नेता कुर्बान, नरेश बाउरी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें