Advertisement
रानीगंज : गिरते मूल्यों के लिए हर तबका जिम्मेवार
रानीगंज : सामाजिक संस्था ‘सुरक्षा’ एवं ‘पीवीटीवी’ ने रविवार को मेजिया नदी के तट पर परिसंवाद तथा वनभोज आयोजित किया. समाजसेवी राजेन्द्र प्रसाद खेतान तथा डॉ रविशंकर सिंह ने आयोजक संस्था को सम्मानित किया. ‘वर्तमान समय में साहित्य और समाज के प्रति बुद्धिजीवियों के दायित्व’ पर साहित्यकार सृंजय ने कहा कि समाज बाजारवाद के शिकंजे […]
रानीगंज : सामाजिक संस्था ‘सुरक्षा’ एवं ‘पीवीटीवी’ ने रविवार को मेजिया नदी के तट पर परिसंवाद तथा वनभोज आयोजित किया. समाजसेवी राजेन्द्र प्रसाद खेतान तथा डॉ रविशंकर सिंह ने आयोजक संस्था को सम्मानित किया.
‘वर्तमान समय में साहित्य और समाज के प्रति बुद्धिजीवियों के दायित्व’ पर साहित्यकार सृंजय ने कहा कि समाज बाजारवाद के शिकंजे में फंस गया है. चटपटी खबरें बिकाऊ हो गई है. संचालन करते हुए डॉ रविशंकर सिंह ने कहा कि समाज निर्माण में साहित्यकारों की अहम भूमिका है लेकिन इसका असर बहुत जल्दी और सीधा सीधा नहीं होता है. साहित्य और सस्ते मनोरंजन से समाज और संस्कृति को खतरा है. इसके लिए जागरूकता की जरूरत है.
कवि बांके बिहारी ने हास्य व्यंग्य कविताओं से मनोरंजन किया. मेयर परिषद सदस्य दिव्येन्दू भगत, बोरो चेयरमैन संगीता सारडा ने भाईचारा और सौहार्द का आग्रह किया. पत्रकार मदन सिंह ने कहा कि समाज के प्रति पत्रकारों का विशेष दायित्व है क्योंकि समाज अब भी विश्वास कर रहा है.
लायंस क्लब के अध्यक्ष जुगल गुप्ता, अरविंद सिंघानिया, महावीर व्यायाम समिति के अध्यक्ष प्रकाश जाजोंदिया, समाजसेवी रमेश लॉयलका, पत्रकार प्रदीप सुमन, मॉर्निंग वॉकर योगा ग्रुप, व्यायाम ,रानीगंज गौशाला, रोटरी क्लब, रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संदीप भालोटिया, समाजसेवी अशोक संथोलिया, कन्हैया सिंह,राजेन्द्र प्रसाद चौधरी, विजय खेतान, रामकुमार सारडा, शिवकुमार सारडा, सुशील गनेरीवाला, संजय बाजोरिया, मंजू गुप्ता, रवि शर्मा, प्रमोद सतनालिका, प्रदीप बाजोरिया, अनल मुखर्जी,अधिवक्ता गोपाल नंदा, डॉ डीपी बरनवाल, रमेश भारती, प्रो. मीना सिंह, सुनील सिंह, मुन्ना भारती आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement