14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आसनसोल : कॉलेज छात्रा अपहरण में आरोपी रिमांड पर

आसनसोल : मिठानी कोलियरी की निवासी कसाना खातून (20) का अपहरण करने के मामले में पिता जाकिर हुसैन की शिकायत पर कुल्टी थाना पुलिस ने धेमोमेन इलाके से आरोपी बास्की तांती को गिरफ्तार किया. उसे सोमवार को आसनसोल जिला कोर्ट के सीजीएम के समक्ष पेश किया. पुलिस जांच अधिकारी ने उक्त अपह्त युवती की बरामदगी […]

आसनसोल : मिठानी कोलियरी की निवासी कसाना खातून (20) का अपहरण करने के मामले में पिता जाकिर हुसैन की शिकायत पर कुल्टी थाना पुलिस ने धेमोमेन इलाके से आरोपी बास्की तांती को गिरफ्तार किया. उसे सोमवार को आसनसोल जिला कोर्ट के सीजीएम के समक्ष पेश किया.
पुलिस जांच अधिकारी ने उक्त अपह्त युवती की बरामदगी व कांड में शामिल अन्य तीन आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर उसकी सात दिनों की पुलिस रिमांड की मांग सीजीएम कोर्ट से की. सीजीएम ने आरोपी की पांच दिनों की रिमांड मंजूर कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
जाकिर हुसैन ने अपनी शिकायत में कहा है कि बीते 14 दिसंबर को रुकसाना कॉलेज जाने के लिए अपने घर से निकली थी. जिसके बाद से ही वह गायब हो गई. बाद में पता चला कि कुछ आरोपियों ने मिलकर उसका अपहरण कर लिया है. इस मामले में उमेश तांती, ऋतिक तथा सोनू ड्राइवर फरार हैं.
रेलवे यात्री की पर्स चोरी में गिरफ्तार
आसनसोल. डाउन आनंद बिहार एक्सप्रेस से रेलवे यात्री दीपाली बनिक का पर्स आसनसोल स्टेशन के पास चोरी करने के मामले में उनकी शिकायत पर आसनसोल जीआरपी ने स्टेशन परिसर से मोहम्मद कमरान को गिरफ्तार किया.
उसे सोमवार को आसनसोल जिला कोर्ट के सीजीएम के समक्ष पेश किया. दिपाली ने अपनी शिकायत में कहा है कि बीते आठ नवंबर को वह पटना से कलकत्ता जा रही थी. तभी आसनसोल स्टेशन के पास किसी उचक्के ने उनका पर्स चुरा लिया था. पर्स में मोबाइल फोन व जरूरी कागजात थे.
कोर्ट में एक व्यक्ति के दो डेथ सर्टिफिकेट हुए पेश
बर्दवान. एक ही व्यक्ति के दो डेथ सर्टिफिकेट, दोनो सर्टिफिकेट भतार प्रखंड के बडबेलून पंचायत से जारी किये गये हैं. एक डेथ सर्टिफिकेट में निधन की तिथि 11 मई तथा दूसरे में 31 मई लिखा है.
अदालत मे 70 सालकी बुजूर्ग महिला ज्योत्सना भट्टाचार्य ने बेटे और पुत्रबधु के खिलाफ फर्जी कागजात तैयार कर संपत्ति कब्जा करने का शिकायत दर्ज की है. अदालत के आदेश पर भतार थाना मामला दर्ज किया. गिरफ्तार से बचने के लिए बेटे, पुत्रबधु सहित अन्य एक व्यक्ति ने अग्रिम जमानत का अपील की. उस मामले का सुनवाई हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें