Advertisement
आसनसोल : डीवाइएफआइ, एसएफआइ की मोटरसाइकिल रैली 20 को
आसनसोल : एचसीएल, बर्न स्टैंडर्ड सहित पश्चिम बर्दवान सहित शिल्पांचल में बंद सभी उद्योगों को खोलने, बेरोजगारों को रोजगार देने, बेरोजगारी भत्ता देने सहित आठ सूत्री मांगों को लेकर माकपा की युवा संगठन डीआईएफाई और छात्र संगठन एसएफआई ने बर्नपुर बर्नस्टैंडर्ड कारखाना गेट से 20 दिसंबर को बाइक रैली निकालेगे. रैली नवान्न जायेगी, जहां सभा […]
आसनसोल : एचसीएल, बर्न स्टैंडर्ड सहित पश्चिम बर्दवान सहित शिल्पांचल में बंद सभी उद्योगों को खोलने, बेरोजगारों को रोजगार देने, बेरोजगारी भत्ता देने सहित आठ सूत्री मांगों को लेकर माकपा की युवा संगठन डीआईएफाई और छात्र संगठन एसएफआई ने बर्नपुर बर्नस्टैंडर्ड कारखाना गेट से 20 दिसंबर को बाइक रैली निकालेगे.
रैली नवान्न जायेगी, जहां सभा होगी. नवान्न में मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जायेगा. बुधवार को अपकार गार्डेन स्थित माकपा कार्यालय में डीआईएफाई की राज्य अध्यक्ष मीनाक्षी मुखर्जी, जिला अध्यक्ष अनामिका सरकार, जिला सचिव हेमंत प्रभाकर, एसएफआई की जिला अध्यक्ष अंतरा घोष, जिला सचिव मैनाक चटर्जी आदि ने दी.
डीआईएफआई के जिला सचिव श्री प्रभाकर ने कहा कि आसनसोल और दुर्गापुर की पहचान औद्योगिक नगरी के रूप में है. एचसीएल, बर्नस्टैंडर्ड, बीओजीएल, एमएएमसी सहित छोटी बड़ी कुल 32 कारखाने बंद हो गये. इन कारखानों को खुलवाने की दिशा में राज्य और केंद्र सरकार कोई पहल नहीं कर रही है.
जिससे इस शिल्पांचल में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. राज्य सरकार की डीपीएल को भी बंद करने की दिशा में कार्य आरंभ है. कोयला खदानों सहित एएसपी का निजीकरण रोकने, शिक्षा के क्षेत्र में बेतहासा फी बढ़ोतरी करने, काजी नजरूल विश्वविद्यालय को पूर्ण विवि का दर्जा देने, शिक्षा का व्यवसायीकरण और भगवाकरण बंद करने, बेकारों को रोजगार देने या बेकारी भत्ता देने, निजी अस्पतालों में फी पर सरकारी नियंत्रण करने की मांग को लेकर 20 दिसंबर को बर्न स्टैंडर्ड कारखाना से एक हजार बाइक की रैली निकलेगी नवान्न के लिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement