Advertisement
बराकर में मना जरासंध जयंती समारोह
बराकर : चंद्रवंशी समाज के हितों के लिए देश के कोने कोने से समाज के लोगो को संगठित कर समाज के युवक-युवतियों को शिक्षित करने तथा उनको सही रास्ते पर लाने की पहल जरासंध महाराज ने की थी. उनकी जयंती तभी सफल होगी, जब उनके बताए हुए रास्ते पर चलेंगें- उक्त बातें पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री […]
बराकर : चंद्रवंशी समाज के हितों के लिए देश के कोने कोने से समाज के लोगो को संगठित कर समाज के युवक-युवतियों को शिक्षित करने तथा उनको सही रास्ते पर लाने की पहल जरासंध महाराज ने की थी. उनकी जयंती तभी सफल होगी, जब उनके बताए हुए रास्ते पर चलेंगें- उक्त बातें पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री बिंदेश्वरी प्रसाद सिंह ने वार्ड नंबर 69 अंतर्गत मायानागर में आयोजित महाराज जरासंध जयंती समारोह को संबोधित करते हुए कही.
उन्होंने कहा कि दहेज महापाप है.
इससे समाज के लोगो को बचना चाहिए और अपने बच्चों की शिक्षा पर अधिक ध्यान देना चाहिए. इसके पहले महाराज जरासंध की तस्वीर पर माल्यार्पण किया. अतिथियों को सम्मानित किया गया. झारखंड प्रदेश अध्यक्ष एपी रवानी, पूर्व सीआइसी अभय प्रताप सिंह उर्फ पप्पू सिंह, बराकर शाखा अध्यक्ष ब्रह्मदेव रवानी, सचिव प्रदीप रवानी, उपाध्यक्ष पप्पू वर्मा एवं कोषाध्यक्ष रामबिलास सिंह ने मल्यार्पण किया.
श्री सिंह नेकहा कि समाज की परिकल्पना एवं स्थापना सामूहिकता से संभव है एवं चंद्रवंशी समाज को अपनी सामूहिकता बनाये रखनी होगी. रामविलास सिंह ने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा पर देश के हर कोने में जयंती महोत्सव मनाया जाता है. चंद्रवंशी समाज का उद्देश्य सभी समाजों के सहयोग से अपने समाज को आगे बढ़ाना है एवं एक दूसरे के प्रति प्रेम के भाव को मजबूत करना है.
संजय सिंह, राजेश रवानी, विनोद रवानी, गोलू वर्मा, निरंजन रवानी, मालती देवी, कविता रवानी, गुजी देवी, शिवानी देवी, इंदु सिंह, सीता देवी आदि उपस्थित थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement