Advertisement
सुप्रीम कोर्ट ने कहा, निर्विरोध जीतीं गयी सीटों पर दोबारा पंचायत चुनाव नहीं होंगे
हल्दिया : शराब की महफिल से घर लौटते वक्त दोस्तों के हाथों एक व्यक्ति की हत्या का आरोप लगा है. घटना नंदीग्राम के आमड़ातला के सिंहपल्ली की है. मृतक का नाम तपन सिंह (45) है. पेशे से वह दिहाड़ी मजदूर था. गुरुवार रात को वह दो दोस्त गुरुपद सिंह और नाड़ूगोपाल माइती के साथ घर […]
हल्दिया : शराब की महफिल से घर लौटते वक्त दोस्तों के हाथों एक व्यक्ति की हत्या का आरोप लगा है. घटना नंदीग्राम के आमड़ातला के सिंहपल्ली की है. मृतक का नाम तपन सिंह (45) है. पेशे से वह दिहाड़ी मजदूर था. गुरुवार रात को वह दो दोस्त गुरुपद सिंह और नाड़ूगोपाल माइती के साथ घर के करीब ही शराब की महफिल जमायी थी. रात 11.30 बजे तीनों ही घर लौट रहे थे.
अचानक किसी विषय पर नाड़ू और गुरुपद के साथ तपन का विवाद हो गया. आरोप है कि दोनों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी. इससे तपन की मौत हो गयी. इसके बाद ही गुरुपद फरार हो गया. हालांकि स्थानीय लोगों ने नाड़ू को पकड़ लिया. उसे स्थानीय क्लब में रोक कर रखा गया. गुरुपद को न पाकर उसकी पत्नी व उसकी मां को भी क्लब में रोककर रखा गया. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उद्धार किया. साथ ही क्लब में रोके गये तीनों लोगों को थाने लायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement