Advertisement
भाजपा कर्मियों ने किया नितुरिया थाने का घेराव
नितुरिया : भाजपा समर्थकों पर लगातार हो रहे पुलिसिया हमले के खिलाफ जिलाव्यापी अभियान के तहत नितुरिया मण्डल भाजपा कमेटी ने बुधवार को नितुरिया थाना का घेराव किया. प्रदर्शनकारियों ने पुरुलिया जिले मे चरमरायी विधि- व्यवस्था को दुरूस्त करने तथा भाजपा कर्मियो को झूठे मामले मे पुलिस द्वारा शासक दल के इशारे पर फंसाने का […]
नितुरिया : भाजपा समर्थकों पर लगातार हो रहे पुलिसिया हमले के खिलाफ जिलाव्यापी अभियान के तहत नितुरिया मण्डल भाजपा कमेटी ने बुधवार को नितुरिया थाना का घेराव किया. प्रदर्शनकारियों ने पुरुलिया जिले मे चरमरायी विधि- व्यवस्था को दुरूस्त करने तथा भाजपा कर्मियो को झूठे मामले मे पुलिस द्वारा शासक दल के इशारे पर फंसाने का जोरदार विरोध किया. थाना प्रभारी ने भाजपा कर्मियो को उचित कार्रवाई कका आस्वासान दिया.
मालूम हो कि बीते दिनों भाजपा महिला मोर्चा ने कर्मियो पर बढ़ रहे अत्याचार के खिलाफ पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव करने का कार्यक्रम लिया था. पुलिस ने भाजपा कर्मियो पर लाठीचार्ज किया थआ. जिसमें भाजपा के कई कर्मी घायल हो गये थे. भाजपा ने पुलिस की इसी बर्बरता के विरोध में पूरे जिले में बुधवार को थानों के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया.
नितुरिया थाने के सामने भाजपा समर्थकों ने प्रदर्शन किया तथा घेराव किया. उनका कहना था कि उनके समर्थको को झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है और ये सब शासक दल के इशारे पर हो रहा है. तृणमूल भाजपा की बढ़ती जनप्रियता से घबड़ा गई है. खुद तो वह कुछ नही कर पा रही है, अब पुलिस को इस्तेमाल कर रही है नितुरिया मण्डल अध्यक्ष सुभाष मंडल, असीम चक्रब्रती, मामोनी बाउरी, मुकेश सिंह, विनोद भारती, संजय साव, भोला ओझा आदि उपस्थित थे,
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement