Advertisement
जामुड़िया: एकजुट होकर राज्य में भाजपा को पांव पसारने से रोकना है
जामुड़िया : तृणमूल कांग्रेस से सम्बद्ध श्रमिक संगठन आईएनटीटीयूसी का पश्चिम बर्दमान जिला चेयरमैन बनने पर वी शिवदासन उर्फ दासू को शनिवार को केंदा स्थित तृणमूल कांग्रेस ब्लाक दो पार्टी कार्यालय में सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया. तृंका नेताओं ने उन्हें माला पहनाने के बाद उन्हें गुलदस्ता दिया. श्री दासू ने कहा कि […]
जामुड़िया : तृणमूल कांग्रेस से सम्बद्ध श्रमिक संगठन आईएनटीटीयूसी का पश्चिम बर्दमान जिला चेयरमैन बनने पर वी शिवदासन उर्फ दासू को शनिवार को केंदा स्थित तृणमूल कांग्रेस ब्लाक दो पार्टी कार्यालय में सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया. तृंका नेताओं ने उन्हें माला पहनाने के बाद उन्हें गुलदस्ता दिया.
श्री दासू ने कहा कि आपसी मतभेद भूलकर सभी को एकजुट होकर भाजपा जैसी सांप्रदायिक पार्टी को बंगाल मे पांव पसारने से रोकना है. मुख्यमंत्री के विकास कार्यों से आम जनता काफी खुश है. पार्टी से खफा होकर दूर हुये समर्थकों को पास लाने की जरूरत है. पार्टी को मजबूती देने के लिये एकजुटता जरूरी है.
मौके पर तृणमूल के जामुड़िया ब्लॉक दो के अध्यक्ष मुकुल बनर्जी, उपाध्यक्ष सिद्धार्थ राना, जिला परिषद सदस्य बकुल मंडल, तृणमूल कांग्रेस नेता लाल्टू काजी, असित मंडल, दिनेश चक्रवर्ती, संदीप सिन्हा, मीर जलाल, मोनू सेनगुप्ता, आदित्य लाहा, बिजू बनर्जी आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement