19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीघा घूमने जा रहे मामा-भांजे की सड़क दुर्घटना में हुई मौत

बांकुड़ा/अंडाल : िजले के ओंदा थाना अन्तर्गत देशबांध के िनकट मंगलवार की देर रात कार और ट्रक की भिड़ंत में कार में सवार छह युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. बांकुड़ा मेिडकल कॉलेज एंड अस्पताल ले जाने के क्रम में दो की मौत हो गयी. दोनों रिश्ते में मामा-भांजा थे. बाकी चार को अस्पताल […]

बांकुड़ा/अंडाल : िजले के ओंदा थाना अन्तर्गत देशबांध के िनकट मंगलवार की देर रात कार और ट्रक की भिड़ंत में कार में सवार छह युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. बांकुड़ा मेिडकल कॉलेज एंड अस्पताल ले जाने के क्रम में दो की मौत हो गयी. दोनों रिश्ते में मामा-भांजा थे. बाकी चार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनकी हालत नाजुक बताई जा रही है.

ये सभी नव वर्ष के मौके पर दीघा घूमने जा रहे थे.

ओंदा थाना पुिलस ने बताया िक देशबांध के निकट कार चालक ट्रक को ओवरटेक करने का प्रयास कर रहा था. इसी दौरान अचानक सामने एक वाहन आ गया. चालक िनयंत्रण खो बैठा और कार ने एक अन्य ट्रक को पीछे से ठोकर मार दी. चालक अभिजीत कुंडू समेत तपन घोषाल, सनत कुंडू, बनमाली कुंडू, लाल्टू लायक तथा भोलानाथ लायक घायल हो गये. अस्पताल ले जाने के क्रम में अभिजीत कुंडू(28) तथा तपन घोषाल(38) की मौत हो गयी. दोनों रिश्ते में मामा-भांजा थे. कार अभिजीत ही चला रहा था. ये सभी अंडाल थाना क्षेत्र के दीर्घनाला गांव के बाशिंदा थे. इधर, मृतक अभिजीत के चाचा सुमन कुंडू तथा असित कुंडू ने बताया िक अभिजीत अपने दोस्त की नयी फोर्ड कार लेकर तपन व अन्य चार साथियों को लेकर मंगलवार की रात 10 बजे पिकनिक तथा घूमने के इरादे से दीघा जाने को निकला था. लेकिन रात 2:30 बजे बांकुड़ा देशबंधु में यह हादसा हो गया. उन्होंने कहा िक अभिजीत गाड़ी चलाने में माहिर था. किस तरह हादसा हुआ समझ में नहीं आता है. संभवत: उन सभी ने रास्ते में शराब का सेवन किया होगा, तभी यह हादसा हुआ है. उन्होंने आगे कहा कि अभिजीत की चार महीने की बेटी है. दो महीने बाद मुखे भात था. लेकिन उसकी मौत की खबर से घर में मातम पसर गया है. पिता अशोक कुंडू आलू व्यवसायी है. अभिजीत घर का एकमात्र चिराग था. मामा तपन घोषाल दुर्गापुर सिटी सेंटर में फायर ब्रिगेड में कार्यरत था. उन्हें भी वह जबरन ले गया था. मृतक के पिता अशोक कुंडू एवं मां का रो-रो कर बुरा हाल है. पत्नी का हाल बेहाल है. सभी बार-बार अचेत हो जा रहे हैं. गांव में मातम पसरा हुआ है.
कार से जा रहे थे, ओवरटेक के क्रम में ट्रक को मारी टक्कर
घटना में कार में सवार चार युवक गंभीर रूप से घायल
सभी युवक अंडाल के दीर्घनाला गांव के बाशिंदा
इकलौते पुत्र की मौत की खबर सुन माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें