Advertisement
खड़दह ग्राम पंचायत सदस्य पर बम से हमला
कोलकाता : अज्ञात अपराधियों ने तृणमूल के नवर्निवाचित सदस्य पर बम से हमला किया, जिसमें वह बाल-बाल बच गयीं. यह घटना शनिवार रात उत्तर 24 परगना जिले खड़दह पातुलिया के 17 नंबर तृणमूल ग्राम पंचायत की नवर्निवाचित सदस्य किरण अालो के घर पर हुई. घटना की शिकायत खड़दह थाना में दर्ज करा दी गयी है. […]
कोलकाता : अज्ञात अपराधियों ने तृणमूल के नवर्निवाचित सदस्य पर बम से हमला किया, जिसमें वह बाल-बाल बच गयीं. यह घटना शनिवार रात उत्तर 24 परगना जिले खड़दह पातुलिया के 17 नंबर तृणमूल ग्राम पंचायत की नवर्निवाचित सदस्य किरण अालो के घर पर हुई. घटना की शिकायत खड़दह थाना में दर्ज करा दी गयी है.
पुलिस शिकायत के आधार पर मामले की छानबीन कर रही है. इस घटना में अब-तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. अनुमान है कि आपसी गुटबाजी के कारण इस घटना को अंजाम दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार किरण आलो पातुलिया के 17 नम्बर तृणमूल ग्राम पंचायत के सदस्य के तौर पर निर्वाचित हुई थीं.
किरण आलो और उनके परिजनों का आरोप है कि पार्टी के अंदर की गुटबाजी को रोकने के कारण पर उन पर हमला किया गया है. उनकी हत्या के उद्देश्य से यह हमला किया गया था. घटना का आरोप तृणमूल कर्मी संतोष चौधरी और उसके समर्थकों पर लगा है. वे इलाके से फरार हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement