Advertisement
क्राइम के आरोपियों की जमानत नामंजूर, गये जेल साइबर
दुर्गापुर : दुर्गापुर थाना पुलिस ने फर्जी वेबसाइट से ऑनलाइन शॉपिंग कर ग्राहकों को लाखों रुपए का गबन करने के आरोप में गिरफ्तार तीन आरोपियों का रिमांड शेष होने के बाद उन्हें शनिवारको दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया. सुनवाई के दौरान सभी की जमानत नामंजूर हो गई. पकड़े गए लोगों में पानागढ़ बाजार निवासी […]
दुर्गापुर : दुर्गापुर थाना पुलिस ने फर्जी वेबसाइट से ऑनलाइन शॉपिंग कर ग्राहकों को लाखों रुपए का गबन करने के आरोप में गिरफ्तार तीन आरोपियों का रिमांड शेष होने के बाद उन्हें शनिवारको दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया. सुनवाई के दौरान सभी की जमानत नामंजूर हो गई. पकड़े गए लोगों में पानागढ़ बाजार निवासी राहुल कुमार मंडल, झारखंड के देवघर स्थित मोहनपुर निवासी रोहित कुमार एवं देवघर के चंडीपुर निवासी आशीष कुमार शामिल हैं.
इनके खिलाफ 18 जनवरी को धोखाधड़ी का मामला थाने में दर्ज कराया गया था. मोबाइल फोन पर अक्सरगां ग्राहकों को फोन कर अथवा मैसेज कर मोबाइल अथवा घरेलू सामान कम कीमतों पर उपलब्ध कराने का दावा कर ग्राहकों से मोटी रकम वसूल करने का धंधा तेजी से फैल रहा है. ऐसे ही दुर्गापुर के कई ग्राहक लाखों रुपए गबन करने का शिकायत थाने में ग्राहकों ने दर्ज कराई थी. थाना प्रभारी गौतम तालुकदार ने बताया कि साइबर क्राइम के इस मामले में पहले से दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने जांच अभियान करते हुए तीन लोगों को हिरासत में लिया था.
आरोपियों में एक पानागढ़ एवं दो झारखंड के रहनेवाले है. विभिन्न ऑनलाइन शॉपिंग अथवा मोबाइल पर मैसेज भेजकर ग्राहकों को प्रलोभन देकर लाखों रुपए गबन किया करते हैं. आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया गया था. साइबर क्राइम से जुड़े अपराधी विभिन्न राज्यों में गिरोह सक्रिय है. आरोपियों का रिमांड शेष होने के बाद शनिवार को अदालत में पेश किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement