Advertisement
मरी मुर्गियों के मांस सप्लाई के मामले में अब तक छह पकड़े गये
कोलकाता : न्यूटाउन में मरी मुर्गियों के मांस की सप्लाई करने की घटना में लंबे समय से फरार मुख्य आरोपी मोहम्मद कौसर अली ढाली को गिरफ्तार कर लिया गया है. विधाननगर कमिश्नरेट के एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने देर रात उत्तर 24 परगना के हसनाबाद इलाके से उसे गिरफ्तार किया. उसे अदालत में पेश करने […]
कोलकाता : न्यूटाउन में मरी मुर्गियों के मांस की सप्लाई करने की घटना में लंबे समय से फरार मुख्य आरोपी मोहम्मद कौसर अली ढाली को गिरफ्तार कर लिया गया है. विधाननगर कमिश्नरेट के एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने देर रात उत्तर 24 परगना के हसनाबाद इलाके से उसे गिरफ्तार किया. उसे अदालत में पेश करने से उसे पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया. इस मामले में अब तक कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस के मुताबिक कौसर बशीरहाट के सकचुरा बाजार का निवासी है. वह न्यूटाउन में ढाली चिकन सेंटर चलाता था. वहां से सस्ते दाम पर मुर्गी के मांस व मुर्गियों की काफी सप्लाई होती थी. मामले का खुलासा होने के बाद पता चला कि सस्ते दर पर मांस बिक्री करने की वजह यह है कि दूसरी जगहों से बड़े पैमाने पर मरी मुर्गियों को लाकर यहां से सस्ते दाम पर बेचा करता था.
क्या थी घटना
गौरतलब है कि बजबज की घटना के बाद गत 27 अप्रैल को न्यूटाउन में मरी मुर्गियों के सड़े मांस बेचने का मामला सामने आया था. राजारहाट के न्यूटाउन कोल्ड स्टोरेज से 80 टन सड़ा मांस मिला था. मामले में मुख्य आरोपी कौसर उसी समय से फरार था. जांच में पता चला कि न्यूटाउन से बड़े पैमाने पर मरी मुर्गियों के सड़े मांस की सप्लाई लेकटाउन के सात नंबर दक्षिणदाड़ी इलाके में ढाली चिकन सेंटर में भी होती है. इस तरह से एक-एक करके इस मामले में अब तक छह लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
बांग्लादेश भागने की फिराक में था कौसर: पुलिस का कहना है कि कौसर घटना के बाद से अपने परिवार को लेकर अपने विभिन्न रिश्तेदारों के यहां रह रहा था. बशीरहाट, देगंगा समेत कई जगहों पर दो दिनों से ज्यादा नहीं रहता था. पुलिस से बचने के लिए सीमावर्ती इलाके के जरिये वह बांग्लादेश भागने की फिराक में था. इसके लिए वह कई लोगों से संपर्क भी कर रहा था. लेकिन उसके पहले ही गुप्त सूचना के आधार पर हासनाबाद के धोलतुकारी ग्राम से एयरपोर्ट थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने उसे दबोचा. उसके जरिये इस मामले में शामिल अन्य लोगों का पता लगाया जा रहा है.
कौसर से मिले कई होटलों के नाम
प्राथमिक पूछताछ के बाद पुलिस को पता चला है कि कौसर के पास कई होटल और बड़े रेस्तराओं के नाम हैं, जहां पर यहां से मरी मुर्गियों का मांस सप्लाई किया करता था. कौसर पिछले 15 साल से यह कारोबार चला रहा है. बिना लाइसेंस के ही अवैध तरीके से इस धंधे को चलाते आ रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement