लखनऊ : (UP Board Result 2023 Date) यूपी बोर्ड ने इस वर्ष कापियों के मूल्यांकन में इतिहास बना दिया है. निर्धारित समय के एक दिन पहले ही कापियों का मूल्यांकन पूरा हो गया. प्रदेश में 258 केंद्रों पर 3.19 करोड़ कॉपियों को 14 दिनों में जांचा गया. पिछले वर्षों में मूल्यांकन कार्य निर्धारित अवधि के बाद भी होता रहता था. इसी वजह से व्यावसायिक विषयों की कॉपियों को जांचने में और भी देरी होती थी. लेकिन बोर्ड ने कापियों के मूल्यांकन के लिए परीक्षकों को नियुक्त करने में पहले से ही सजगत बरती. इसलिए इस वर्ष में इन विषयों की कॉपियां निर्धारित समय में ही जांच ली गई. साथ ही 30 सालों में पहली बार किसी भी केंद्र पर प्रश्नपत्र खोलने में भी कोई गड़बड़ी नहीं हुई.
निर्धारित समय से पहले समाप्त हुआ कॉपियों का मूल्यांकन
हाईस्कूल एवं इंटर की कॉपियों के मूल्यांकन के लिए 18 मार्च से एक अप्रैल तक का समय निर्धारित किया गया था परीक्षकों की तत्परता से यह कार्य एक दिन पहले पूरा करा लिया गया. आपको बता दे कि इस बार बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटर परीक्षा में कुल 58,85,745 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे. हाई स्कूल की कॉपियों के मूल्यांकन को 89,698 एवं इंटर के लिए 54,235 समेत कुल 1,43,933 परीक्षक लगाए गए थे. बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने कहा कि शिक्षकों ने पूरे मनोयोग से अपने दायित्व का निर्वहन किया है. साथ ही क्षेत्रीय कार्यालयों के अपर सचिव एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं पर्यवेक्षकों ने मूल्यांकन में तेजी बरती जिससे कार्य को निर्धारित समय से पहले खत्म किया गया.
यूपी बोर्ड कब जारी करेगा 10वीं और 12वीं का परिणाम
आपको बता दें कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कॉपियां चेक होने के बाद अब बोर्ड द्वारा रिजल्ट जारी किया जाना है. कॉपियां चेकिंग का काम भी अब पूरा हो गया है. अब विद्यार्थियों को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. वहीं रिजल्ट को लेकर सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम अप्रैल माह में जारी हो सकता है. हालांकि इससे पहले परिणाम मई में घोषित होने की सूचना आ रही थी. परंतु कॉपियां चेक होने के बाद अब परिणाम अप्रैल के मध्य अथवा अप्रैल के अंतिम सप्ताह में जारी होने की उम्मीद है. जैसे ही यूपी बोर्ड 10वीं और12वीं का रिजल्ट घोषित होगा छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in के साथ कुछ प्राइवेट वेबसाइट पर भी जाकर चेक कर पायेंगे.