Lucknow: राजधानी लखनऊ के प्रतिष्ठित अवध जिमखाना क्लब के बाथरूम में सोमवार को एक युवती की जिंदा जलकर मौत हो गई. युवती ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह किया. वीवीआईपी लोगों की गतिविधियों का अहम केंद्र रहने वाले जिमखाना क्लब में युवती के आत्मदाह की खबर से हड़कंप मच गया. जानकारी पर पुलिस तत्काल घटना स्थल पर पहुंची और शव को पोस्टर्माटम के लिए भेजा. आत्मदाह के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है.
लखनऊ के अवध जिमखाना क्लब में बाथरूम के अंदर संदिग्ध हालात में जलने से सोमवार सुबह 28 वर्षीय युवती की मौत हो गई. युवती का जला शव मिलने की खबर पर अधिकारियों के होश उड़ गए. आनन फानन एसीपी कैसरबाग प्रकाश चंद्र अग्रवाल, कल्ब के पदाधिकारी और इंस्पेक्टर रामेंद्र तिवारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और पड़ताल शुरू की.
मामले की गहन जांच पड़ताल के लिए फॉरेंसिक टीम भी बुलाई गई. फॉरेंसिंक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए. बताया जा रहा है कि युवती ने बाथरूम में खुद को बंद कर आग लगाकर जान दी. हालांकि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. आत्मदाह के कारणों की जांच की जा रही है.
एसीपी के मुताबिक युवती के पिता देवी प्रसाद करीब 25 साल से जिमखाना क्लब में काम करते हैं. ये परिवार मूल रूप से बस्ती जनपद के छावनी का रहने वाला है. परिवार और जिमखाना क्लब में काम करने वाले अन्य लोग वहीं परिसर में रहते हैं.
सोमवार को युवती ने परिसर के कॉमन बाथरूम में खुद को बंद कर आग लगा ली. चीख-पुकार सुनकर परिवारजन और पड़ोस में रहने वाली एक महिला वहां पर पहुंची, तो बाथरूम से लपटें निकल रही थीं. लोगों ने मामले की जानकारी अफसरों और पुलिस को दी. वहीं आनन फानन दरवाजा तोड़कर युवती को निकालकर अस्पताल ले जाया गया. जहां, डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस के मुताबिक बाथरूम में युवती का मोबाइल फोन भी मिला है. संभवत: वह किसी से फोन पर बात कर रही थी. इसके बाद उसने आत्मदाह जैसा कदम उठाया. जब तक लोगों को इसकी जानकारी मिलती, तब युवती पूरी तरह जल चुकी थी.
पुलिस युवती की कॉल डिटेल्स खंगाली जा रही है, जिससे पता चल सके कि उसने आत्मदाह से पहले किससे बात की. इसके अलावा अन्य लोगों के बारे में भी जांच पड़ताल की जाएगी. बताया जा रहा है कि युवती स्नातक की पढ़ाई पूरी कर चुकी थी. यहां उसके पिता, भाई सोनू और भाभी साथ में रहते थे. घटना से परिवार के लोग बेहद गमगीन हैं. उन्हें भी युवती के इस आत्मघाती कदम उठाने से गहरा धक्का लगा है.