7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP T20 League: रिंकू सिंह पर मेरठ मावेरिक्स, नोएडा सुपर किंग्स ने भुवनेश्वर कुमार पर लगाया दांव, देखें लिस्ट

आईपीएल की तर्ज कई प्रदेश भी अब अपनी क्रिकेट लीग का आयोजन करने जा रहे हैं. इस कड़ी में उत्तर प्रदेश का नाम भी जुड़ गया है. 30 अगस्त से यूपी टी20 लीग का पहला संस्करण खेला जाना है. इसका आयोजन युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का बेहतर मौका देगा.

UP Cricket T20 League: उत्तर प्रदेश में आईपीएल की तर्ज में यूपी T20 लीग में खेल प्रेमियों को रोचक मुकाबले देखने को मिलेंगे. उत्तर प्रदेश में पहली बार हो रहे इस तरह के आयोजन को लेकर बेहद उत्साह का माहौल है.

यूपी के छह शहरों के नाम पर बनाई गई टीमें

यूपी टी20 लीग की शुरुआत 30 अगस्त से होने जा रही है. लीग के पहले संस्करण में कुल छह टीमें खेलेंगी. खास बात है कि ये टीमें उत्तर प्रदेश के छह शहरों के नाम पर बनाई गई हैं. इस तरह ये लीग उत्तर प्रदेश के शहरों का भी प्रमोशन करती नजर आएगी.

मेरठ से खेलते नजर आएंगे रिंकू सिंह

इसके साथ ही अब टीम के खिलाड़ियों की तस्वीर साफ हो गई है. यूपी के अलीगढ़ निवासी चर्चित खिलाड़ी रिंकू सिंह इस लीग में मेरठ से खेलते नजर आएंगे. वहीं नितीश राणा और भुवनेश्वर कुमार नोएडा सुपर किंग्स टीम का हिस्सा बने हैं. इसी तरह शिवम मावी काशी रुद्रांश, प्रियम गर्ग लखनऊ का प्रमुख चेहरा बने हैं.

युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मिलेगा मौका

दरअसल दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल भारत में खेली जाती है. ये लीग खिलाड़ियों के लिए अपना हुनर दिखाने और बड़े प्लेयर्स के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने का अच्छा मौका देती है. इसी तर्ज पर कई प्रदेश भी अब अपनी क्रिकेट लीग का आयोजन करने लगे हैं तो कई जगह इसकी शुरुआत हो रही है. इस कड़ी में उत्तर प्रदेश का नाम भी जुड़ गया है. 30 अगस्त से यूपी टी20 लीग का पहला संस्करण खेला जाना है. इसका आयोजन युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का बेहतर मौका देगा.

इस तरह बांटा गया है खिलाड़ियों और टीमों को

लीग में शामिल लखनऊ के अक्शदीप नाथ कानपुर टीम में चयनित किए गए हैं, जबकि लखनऊ की झोली में प्रियम गर्ग और यश दयाल आए. लीग को बेहतर बनाने के लिए 12 मर्की प्लेयर (सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी- कीमत दस लाख रुपए) की लिस्ट तैयार की गई है. इसके अलावा ए ग्रेड में 18 क्रिकेटर (पांच लाख प्रति खिलाड़ी), बी ग्रेड में 25 क्रिकेटर (तीन लाख प्रति खिलाड़ी) और सी ग्रेड में 65 क्रिकेटर (डेढ़ लाख प्रति खिलाड़ी) की सूची तैयार की गई है. कुल 120 खिलाड़ियों को लीग का हिस्सा बनने वाले छह फ्रेंचाइजी टीमों में बांटा गया. प्रत्येक टीम में ड्राफ्ट के जरिए दो मार्की प्लेयर, तीन ए ग्रेड के खिलाड़ी, चार बी ग्रेड के खिलाड़ी और बाकी 11 सी ग्रेड के खिलाड़ी शामिल किए गए है.

Also Read: UP Cricket T20 League: ग्रीन पार्क में लाइट-पार्किंग बनी बड़ी समस्या, फीस जमा किए बिना नहीं खेले जा सकेंगे मैच
टीमों की सूची

  • लखनऊ फाल्कन्स (Lucknow Falcons)- प्रियम गर्ग, यश दयाल (मार्की प्लेयर), अनंजय सूर्यवंशी, कार्तिकेय जायसवाल, हर्ष त्यागी, आराध्य यादव, कृतज्ञ सिंह, जीशान अंसारी, नदीम, शौर्य सिंह, विशाल गौर, मुकेश कुमार, सावन सिंह, विनीत दुबे, मो. अमान, सत्यप्रकाश, सुधांशु सोनकर, प्रदीप यादव, विक्रांत चौधरी, शुभांग राज.

  • काशी रुद्रांश Kashi Rudransh)- करन शर्मा, शिवम मावी (मार्की प्लेयर), प्रिंस यादव, शिवा सिंह, अटल बिहारी राय, बॉबी यादव, अक्षय दुबे, अर्नव बालियान, अंकुर मलिक, कीर्तिवर्धन उपाध्याय, सिद्धार्थ चौधरी, दीपांशु यादव, सिद्धार्थ मिश्रा, रजत, कामिल खान, अभिषेक यादव, सचिवन सिंह बिसेन, मिर्जा शाहबाज, अजय सिंह.

  • कानपुर सुपर स्टार्स (Kanpur Superstars)- अक्शदीप नाथ, अंकित राजपूत (मार्की प्लेयर), समीर रिजवी, आकिब खान, जसमेर धनकर, अंश यादव, आदर्श सिंह, राहुल राजपाल, शानू सैनी, प्रशांत चौधरी, विनीत पंवार, प्रांजल सैनी, कुशाग्र शर्मा, विवेक, अजय कुमार, ऋषभ राजपूत, शिवम सारावत, कार्तिकेय यादव, विशाल पांडेय, शुभ खन्ना.

  • गोरखपुर लायंस (Gorakhpur Lions)- ध्रुव चंद्र जुरैल, मोहसिन खान (मार्की प्लेयर), समीर चौधरी, शिवम शर्मा, अभिषेक गोस्वामी, सिद्धार्थ यादव, यशवर्धन सिंह, विजय कुमार, करन चौधरी, अंकित चौधरी, सुनील कुमार, ऋषभ बंसल, दिव्यांश चतुुर्वेदी, कार्तिकेय सिंह, अंशुमान पांडेय, अंकित राठी, रिशव राय, विवेक कुमार, पुनीत गुप्ता.

  • नोएडा सुपर किंग्स (Noida Super Kings)- नितीश राणा, भुवनेश्वर कुमार (मार्की प्लेयर), सौरभ कुमार, समर्थ सिंह, अलमास शौकत, प्रशांत वीर, आदित्य शर्मा, नमन तिवारी, कुनाल त्यागी, अर्जुन भारद्वाज, किशन, शिवन महारोत्रा, शांतनु, ओशो मोहन, चैतन्य पराशर, मो. जावेद, मनीष सोलंकी, रोहित द्विवेदी, निलोपलेंद्र प्रताप, तरुण.

  • मेरठ मावेरिक्स (Meerut Mavericks)- रिंकू सिंह, कार्तिक त्यागी (मार्की प्लेयर), दिव्यांश जोशी, माधव कौशिक, कुनाल यादव, स्वास्तिक चिकारा, पुरनांक त्यागी, शोएब सिद्दीकी, वैभव चौधरी, उवेश अहमद, रितुराज शर्मा, आकाश सैन, योगेंद्र धूलिया, अभिनव तिवारी, पार्थ जैन, जमशेद आलम, रोहित राजपाल, राजीव चतुर्वेदी, कुलदीप कुमार, युवराज यादव.

छह टीमों की जर्सी और लीग की ट्रॉफी का अनावरण

लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सभी छह टीमों की जर्सी और लीग की ट्रॉफी का अनावरण किया गया. इसके साथ ही खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया पूरी हो गई है. समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष एवं राज्य सभा सदस्य राजीव शुक्ला ने सभी प्रतिभागी टीमों को लीग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी.

30 अगस्त से 16 सितंबर तक देखने को मिलेगा मुकाबला

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के निदेशक पूर्व आईपीएस डीएस चौहान सहित इस कार्यक्रम में कई विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे. इस आयोजन में लीग के गोरखपुर लायंस, कानपुर सुपर स्टार्स, काशी रुद्रांश, लखनऊ फाल्कन्स, मेरठ मावेरिक्स और नोएडा सुपर किंग्स टीम के फ्रेंचाइजी शामिल हुए. इनके बीच में 30 अगस्त से 16 सितंबर तक मुकाबला देखने को मिलेगा.

सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा सामने लाने का बेहतरीन मंच

बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला के मुताबिक प्रत्येक फ्रेंचाइजी में लगभग 25 खिलाड़ी होंगे. यह लीग यूपी से सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को सामने लाने और टीम इंडिया को नई प्रतिभाएं खिलाने का एक बेहतरीन मंच है. उन्होंने कहा कि यूपी टी-20 लीग लॉन्च होना रोमांच और प्रसन्नता का विषय है. हम लंबे समय से अपनी खुद की लीग शुरू करने की योजना बना रहे थे, क्योंकि इसकी भारी मांग है.

यूपी में खेलों का बेहतर माहौल

उत्तर प्रदेश में विशाल आबादी के साथ अधिक से अधिक खिलाड़ियों को समायोजित करना और उन्हें अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करना हमारे लिए एक चुनौती रही है. यूपीसीए के डायरेक्टर और यूपी टी-20 लीग की गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन डीएस चौहान ने कहा कि यह लीग ऐसे समय में उत्तर प्रदेश में आ रही है, जब हमारा राज्य कई मोर्चों पर फल-फूल रहा है और खेल उस विकास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. उन्होंने विश्वास जताया कि उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए ये एक उच्च गुणवत्ता वाला टूर्नामेंट साबित होगा.

कानपुर ग्रीन पार्क में व्यवस्था की जाने लगी दुरुस्त

यूपी टी-20 लीग में दो सेमीफाइनल और एक फाइनल मिलाकर 33 मैच होने हैं. इसलिए यूपीसीए एक दिन में दो मैच कराएगा. इसका शेड्यूल जल्द जारी होगा. इसलिए मुकाबले डे और नाइट दोनों ही होंगे. ग्रीनपार्क में फ्लड लाइट की टेस्टिंग शुरू हो गई है. खराब बल्ब बदले जा रहे हैं, जिससे मैच में किसी तरह की दिक्कत नहीं हो. ग्रीनपार्क में होने वाली यूपी टी-20 लीग में दर्शकों की एंट्री फ्री होगी. सभी मैच सफेद गेंद से खेले जाएंगे. दर्शकों को धूप से बचाने के लिए कई गैलरी खोली जाएंगी.

17 अगस्त को हुई थी नीलामी

टीमों के लिए 17 अगस्त को नीलामी हुई थी. कानपुर सुपरस्टार के लिए विमल ग्रुप ने सबसे ज्यादा बोली लगाई थी. इस लीग में छह टीमें हिस्सा लेंगी. टूर्नामेंट में कुल 33 मुकाबले खेले जाएंगे. इस लीग का ब्रांड एंबेसडर सुरेश रैना को बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें