15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rampur News: बिलासपुर विधानसभा चुनाव 2022 में जानिए कैसा रहा मतदान और क्या रहा वोटिंग प्रतिशत?

Rampur Bilaspur Vidhan Sabha Chunav 2022 Voting Percentage: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण में रामपुर की बिलासपुर सीट पर 68.83 प्रतिशत वोटिंग हुई है. 2017 में यहां 67.45 प्रतिशत मतदान हुआ था.

Rampur Bilaspur Vidhan Sabha Chunav 2022: रामपुर की पांच विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी यानी सोमवार को मतदान हुआ. बिलासपुर में 68.83 प्रतिशत वोटिंग हुई. पिछले चुनाव में यहां 67.34 प्रतिशत मतदान हुआ था. पिछली बार रामपुर में 63.92 प्रतिशत वोटिंग हुई थी.

बिलासपुर सीट पर प्रत्याशी

Also Read: UP Assembly Election 2022: रामपुर सीट पर आजम खान का रहा दबदबा, आकाश सक्सेना दे पाएंगे टक्कर?
बिलासपुर विधानसभा सीट पर 2017 में बीजेपी को मिली जीत

रामपुर जिले में पांच विधानसभा सीट आती है. इसमें से एक बिलासपुर सीट है. इस सीट पर 2017 के चुनाव में बीजेपी को जीत हासिल हुई थी. ऐसा माना जा रहा है किसान आंदोलन और उसके बाद तीनों कृषि कानूनों की वापसी का असर बिलासपुर सीट के चुनावी नतीजों पर दिख सकता है.

Also Read: UP Chunav 2022: हैदर अली खान कौन हैं? जो रामपुर की स्वार सीट पर अब्दुल्लाह आजम खान को देंगे टक्कर
बिलासपुर विधानसभा में किसानों का दबदबा

उत्तराखंड और यूपी के बॉर्डर पर स्थित बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र रामपुर जिला में आता है. बिलासपुर में सिख समुदाय की आबादी काफी ज्यादा है. यहां पर कुछ किसान पंजाब से आकर बसे हैं. किसान आंदोलन और गन्ने के दामों को लेकर किसान मांगें उठाते रहे हैं. अधिकांश किसानों में सरकार के प्रति नाराजगी है. जिसके कारण ऐसा माना जा रहा है कि बीजेपी के लिए मुकाबला कड़ा होने वाला है.

बिलासपुर सीट पर बीजेपी-कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर

बिलासपुर से बीजेपी ने बलदेव सिंह औलख को मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने संजय कपूर पर भरोसा जताया है. बिलासपुर सीट पर किसानों (जाट भी) का वोट काफी बड़ा फैक्टर है. इनके वोट की बदौलत हार-जीत तय होती है. 2017 की बात करें तो बीजेपी के बलदेव सिंह औलख ने उस चुनाव में कांग्रेस के संजय कपूर को करारी शिकस्त दी. वहीं, 2012 के उत्तर प्रदेश चुनाव में कांग्रेस के संजय कपूर ने सपा के बीना भारद्वाज को हराने में सफलता हासिल की थी. इस बार भाजपा और कांग्रेस दोनों में ही कांटे की टक्कर है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel