UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश के बरेली की नौ विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी यानी सोमवार को मतदान हुआ. नवाबगंज सीट पर 66.70 प्रतिशत वोटिंग हुई. पिछली बार यहां 68.49 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. यहां सबसे पहले 1952 में चुनाव हुआ था. 2017 के चुनाव में भाजपा के केसर सिंह गंगवार जीते. भाजपा विधायक की कोरोना में मौत हो गई. इसके बाद से यह सीट खाली है. इस सीट पर 14 फरवरी को मतदान है. नतीजों का ऐलान 10 मार्च को किया जाएगा.
-
2017- केसर सिंह- भाजपा
-
2012, 2007- भगवत सरन गंगवार- सपा
-
स्नातक पास केसर सिंह की कोरोना की दूसरी लहर में मौत हो गई थी.
-
मुस्लिम- 95 हजार
-
कुर्मी- 75 हजार
-
दलित- 68 हजार
-
कश्यप- 27 हजार
-
मौर्य- 15 हजार
-
किसान- 16 हजार
-
कुल मतदाता- 3,38,107
-
पुरुष- 1,82,224
-
महिला- 1,55,865
-
थर्ड जेंडर- 18
-
ओसवाल शुगर मिल के अलावा कोई बड़ा उद्योग नहीं है.
-
सड़क,पानी और बिजली की भी समस्याएं हैं.