लखनऊ. यूपी की राजधानी लखनऊ में भी बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग तेज हो गयी है. पहलवानों के समर्थन में अब लखनऊ विश्वविद्यालय की छात्राएं उतर आई हैं. लखनऊ के परिवर्तन चौक पर बड़ी संख्या में पहुंचीं छात्राओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. इसके साथ ही छात्राओं ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग की. इस दौरान छात्राओं की पुलिस से झड़प भी हुई. पुलिस ने प्रदर्शन कर रही छात्राओं को हिरासत में लेकर ईको गार्डन भेज दिया.
योजना बनाकर प्रदर्शन की तैयारी
विरोध प्रदर्शन कर रही छात्राओं का कहना है कि दिल्ली में महिला खिलाड़ियों के पक्ष में उनका प्रदर्शन जारी है. महिला पहलवानों को न्याय नहीं मिल रहा है. सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी जल्द से जल्द होनी चाहिए. प्रदर्शनकारी छात्रों को गिरफ्तार किये जाने पर छात्र गुट के सदस्यों ने कहा कि छात्र गुट के रूप में वे आगे भी प्रदर्शन करते रहेंगे. उनके गुट की तमाम इकाईयां प्रदर्शन करेगी और पूरे प्रदेश में प्रदर्शन किया जायेगा. इसके लिए एक योजना बनाकर प्रदर्शन की तैयारी है. आज तो केवल झांकी प्रस्तुत की गयी है. उनकी गिरफ्तारी से ये प्रदर्शन रुकने वाला नहीं है.
नागा साधु भाजपा सांसद के समर्थन में उतरे
उधर, अयोध्या में हनुमानगढ़ी के नागा साधु भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के समर्थन में मोर्चा खोल दिया है. शनिवार को पूर्व अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत ज्ञान दास के आवास पर जुटे हनुमानगढ़ी अखाड़ा के नागा साधुओं ने राकेश टिकैत को देश विरोधी बताया है. महंत बलराम दास सागरियां पट्टी के नागा ने दावा किया कि मेडल को बहाने वाले पहलवान आज राकेश टिकैत के नेतृत्व में पहलवानी कर स्वर्ण पदक लाएं तो उन्हें 1 करोड़ रुपये दिया जाएगा.