11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Train Derails: साबरमती एक्सप्रेस पटरी से उतरी, आधा दर्जन गाड़ियां रद्द, कई का रूट डायवर्जन

Train Derails: झांसी मंडल के अंतर्गत कानपुर के कानपुर-भीमसेन खंड में गोविंदपुरी स्टेशन के निकट समय रात 2.30 बजे पटरी से उतर गई. हादसे में किसी भी प्रकार जान माल की कोई क्षति नहीं हुई है. ना ही किसी के घायल होने की सूचना है.

लखनऊ: बनारस-अहमदाबाद गाड़ी नंबर 19168 साबरमती एक्सप्रेस शुक्रवार रात पटरी (Train Derails) से उतर गई. हादसा ट्रैक के पास बोल्डर आने से हुआ. रेलवे पीआरओ के अनुसार झांसी मंडल के अंतर्गत कानपुर-भीमसेन खंड में गोविंदपुरी स्टेशन के निकट समय रात 2.30 बजे पटरी से उतर गई. हादसे में किसी भी प्रकार जान माल की कोई क्षति नहीं हुई है. ना ही किसी के घायल होने की सूचना है. ट्रैक क्षतिग्रस्त होने से आधा दर्जन ट्रेनों को रद्द किया गया है. लगभग इतनी ही ट्रेनों के रूट डायजर्वन किए गए हैं.

इन गाड़ियों का हुआ रद्दीकरण

  • 01823/01824 (वी झांसी-लखनऊ) JCO 17.08.24
  • 11109 (वी झांसी-लखनऊ जंक्शन) JCO 17.08.24
  • 01802/01801 (कानपुर-मानिकपुर) JCO 17.08.24
  • 01814/01813 (कानपुर-वी झांसी) JCO 17.08.24
  • 01887/01888 (ग्वालियर-इटावा) JCO 17.08.24
  • 01889/01890 (ग्वालियर-भिंड) JCO 17.08.24

मार्ग परिवर्तन

  • 11110 (लखनऊ जंक्शन-वी झांसी) JCO 16.08.24 परिवर्तित मार्ग गोविंदपुरी-इटावा-भिंड-ग्वालियर-वी झांसी.
  • 22537 (गोरखपुर-लो.तिलक टर्मिनल) JCO 16.08.2024 गोविंदपुरी-इटावा-भिंड-ग्वालियर-वी झांसी.
  • 20104 (गोरखपुर-लो.तिलक टर्मिनल) JCO 16.08.24 कानपुर-इटावा-भिण्ड-ग्वालियर-वी झाँसी.

रेलवे ने जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर

  • प्रयागराज 0532-2408128, 0532-2407353
  • कानपुर 0512-2323018, 0512-2323015
  • मिर्जापुर 054422200097
  • इटावा 7525001249
  • टुंडला 7392959702
  • अहमदाबाद 07922113977
  • बनारस सिटी 8303994411
  • गोरखपुर 0551-2208088
  • लखनऊ 9794838237

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें