28.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

JEE Main 2023 Result Out: लखनऊ में मेधावियों का सरहानीय प्रदर्शन, हिमांशु उपाध्याय ने हासिल की 96वीं रैंक

एनटीए ने इंजिनियरिंग कोर्सेज दाखिले के लिए हुए जेईई मेंस-2023 का परिणाम जारी दिया गया है. लखनऊ और गोरखपुर शहर के होनहारों ने इसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए सफलता के झंडे गाड़ दिए हैं.

Lucknow : एनटीए ने इंजिनियरिंग कोर्सेज दाखिले के लिए हुए जेईई मेंस-2023 का दूसरे चरण का परिणाम शनिवार को जारी कर दिया गया है. राजधानी लखनऊ के होनहारों ने इसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए सफलता के झंडे गाड़ दिए हैं. जेईई मेंस की परीक्षा 6 से 15 अप्रैल तक आयोजित हुई थी. हिमांशु उपाध्याय ने 99.99 प्रतिशत के साथ देश में 96 वीं रैंक हासिल कर शहर का नाम रोशन कर दिया. हिमांशु को फिजिक्स और मैथ में 100 परसेंटाइल मिले हैं. पहले सेशन की परीक्षा में हिमांशु को 99.11 प्रतिशत मिले थे. जिसे दूसरे सेशन की परीक्षा में हिमांशु ने बढ़ा लिया.

इसके साथ ही जसकरन सिंह ने 99.95 प्रतिशत अंक के साथ 611 वीं ऑल ओवर रैंक प्राप्त की. वहीं प्रज्जवल यादव ने 99.94 प्रतिशत के साथ 752 वीं रैंक अर्जित की और आर्यशी त्रिपाठी ने 99.91 प्रतिशत के साथ 1072 वीं रैंक मिली है. वहीं ईशान कुमार ने 99.88 प्रतिशत के साथ 1493 वीं रैंक विदेह झा को 99.84 प्रतिशत के साथ 1884 वीं रैंक मिली है. प्रियंका ने 99.97 प्रतिशत अंक पाये है. वहीं वैभव ने 99.67 प्रतिशत, विनायक 99.67 प्रतिशत और प्रत्यूष मिश्रा ने 99.69 प्रतिशत अंक प्राप्त किये.

इसके अलावा दीपेश पाण्डेय ने 99.65 प्रतिशत, शाश्वत मिश्रा ने 99.63 प्रतिशत, ईशान श्रीवास्तव ने 99.61 प्रतिशत, अतुल ने 99.60 प्रतिशत अंक अर्जित किये है. फिटजी के संजीव कुमार पांडेय ने बताया कि 47 से अधिक ने 99 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए, 112 से अधिक छात्रों ने 98 से अधिक अंक पाए.

गोरखपुर के मेधावियों का भी सरहानीय प्रदर्शन

गोरखपुर में मोमेंटम व एकेडमिक ग्लोबल स्कूल के 120 से ज़्यादा छात्र जेईई एडवांस के लिए अपनी जगह बनाने में सफल रहे. इसमें दिव्यमान पाल ने सामान्य वर्ग में 900 रैंक हासिल कर शहर का मान बढ़ाया है. इसके अलावा आरक्षित वर्ग में राहुल कुमार ने 1015, अंशुमन कनौजिया 1747, श्वेता चंद्र ने 2105. सौरभ पटेल 2726, आशीष यादव ने 2814, रोहन ने 2832, कुमार अर्पित 2891 रैंक हासिल किया है.

वहीं दिव्यांश मिश्रा आरक्षित वर्ग में 238, आयुष प्रताप सिंह ने 4055, प्रियांशु ने 4776, विभु पाठक 5020, आर्यन गुप्ता 5251, प्रशांत ने 5936, रूद्र नारायण ने 6182, सत्यम तिवारी ने 6267, विधि मित्तल ने 7450. समर्थ त्रिपाठी ने 8400, हरिओम मल्ल ने 10,000, सूर्यांश श्रीवास्तव ने 11454 रैंक हासिल की. जेईई मेंस में शामिल 9 लाख अभ्यर्थियों में से सिर्फ 2 लाख 50 हजार तक रैंक हासिल करने वाले छात्र ही जेईई एडवांस में प्रतिभाग कर सकेंगे.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें