10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Lucknow news: सैकड़ों पढ़े लिखे बेरोजगार युवाओं का नौकरी के लिए 57 दिनों से धरने जारी

यूपी के सैकड़ों शिक्षित बेरोजगार युवाओं का नौकरी के लिए 57 दिनों से राजधानी लखनऊ के इको गार्डन पार्क में धरना जारी है, शिक्षित बेरोजगार युवाओं का कहना है की उत्तर प्रदेश में प्राथमिक शिक्षकों के पद रिक्त होने के बावजूद सरकार विज्ञापन जारी नहीं कर रही है.

Lucknow news: यूपी के सैकड़ों शिक्षित बेरोजगार युवाओं का नौकरी के लिए 57 दिनों से राजधानी लखनऊ के इको गार्डन पार्क में धरना जारी है, शिक्षित बेरोजगार युवाओं का कहना है की उत्तर प्रदेश में प्राथमिक शिक्षकों के पद रिक्त होने के बावजूद सरकार विज्ञापन जारी नहीं कर रही है. आज अनवरत धरने का 57 वां दिन है. यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में 51112 पदों के रिक्त होने का हलफनामा लगाया था जिसकी याचिका सं0-6687 / 2020 थी जो सूबेदार सिंह व अन्य के नाम से थी. उस याचिका में पेज नं0-10 , प्वाईन्ट नं0-12 में यह बताया गया था कि सरकार जल्द से जल्द प्राथमिक शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी करे एवं उन पदों पर भर्ती जल्द कराने का आदेश दिया था. आरटीआई से प्राप्त डाटा के अनुसार यूपी में 173595 पद प्राथमिक शिक्षकों के रिक्त हैं. जिसकी संख्या – डी० ओ० एस० ई० एल० / आर / टी / 20 / 00449 , यह डाटा 2019 का है. संसद में डा० धर्मवीर सिंह जी ने जब यूपी के प्राथमिक शिक्षकों के रिक्त पदों का ब्यौरा मांगा था तब केन्द्रीय शिक्षा मंत्री डा ० रमेश पोखरियाल निषंक ने आंकड़े में यह बताया कि यूपी में प्राथमिक शिक्षकों के 217481 पद खाली हैं. यह आंकड़े 2020 के हैं. युवाओं ने कहा की यूपी सरकार से विनम्र निवेदन है कि जल्द से जल्द 51112 पदों में 68500 प्राथमिक शिक्षक भर्ती के शेष रह गये 22000 हजार पदों एवं हर वर्ष रिटायर हो रहे 10 से 15 हजार शिक्षकों के पदों को जोड़कर जल्द से जल्द सरकार 1 लाख पदों पर प्राथमिक शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel