नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को जल्दी ही कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. इस बात के संकेत कल कांग्रेस कार्यसमिति के बैठक में सदस्यों ने खुले तौर पर दे दी. कल हुई बैठक में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एके एंटनी ने इस बात को उठाया कि अब समय आ गया है कि कांग्रेस का नेतृत्व राहुल गांधी करें और मोदी सरकार को जमकर टक्कर दें. एंटनी की इस बात का कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी समर्थन किया, जिसके बाद राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने की चर्चा एक बार और तेज हो गयी है. सूत्रों के हवाले से ऐसी खबर आ रही है कि कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले उन्हें पार्टी की कमान सौंप सकती है.
Advertisement
यूपी चुनाव से पहले राहुल गांधी को मिल सकती है कांग्रेस की कमान
नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को जल्दी ही कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. इस बात के संकेत कल कांग्रेस कार्यसमिति के बैठक में सदस्यों ने खुले तौर पर दे दी. कल हुई बैठक में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एके एंटनी ने इस बात को उठाया कि अब समय […]
सोनिया गांधी का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता
कांग्रेस की वर्तमान अध्यक्ष सोनिया गांधी का स्वास्थ्य इन दिनों ठीक नहीं रहता. कल भी वे स्वास्थ्य ठीक नहीं रहने के कारण कार्यसमिति की बैठक में नहीं पहुंची. ऐसे में राहुल गांधी के युवा नेतृत्व को कांग्रेस की कमान सौंपने की मांग की जा रही है और ऐसा पहली बार हुआ है कि राहुल गांधी ने भी इस जिम्मेदारी के लिए हां कर दी है और कहा है कि पार्टी जो भी जिम्मेदारी सौंपेगी उसे निभायेंगे.
यूपी चुनाव से पहले सौंपी जायेगी कमान
सूत्रों के हवाले से ऐसी खबर आ रही है कि यूपी विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंप दी जायेगी. वैसे भी राहुल गांधी यूपी चुनाव में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. देवरिया से दिल्ली तक की यात्रा में उन्होंने लोगों को काफी आकर्षित किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement