22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनावी मौसम में अखिलेश का मास्टर स्ट्रोक, सरकार देगी मुफ्त मोबाइल फोन

लखनऊ : विधानसभा चुनाव नजदीक आने के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पिछले दिनों दिये गये संकेत को अमली जामा पहनाते हुए सूबे के 18 साल या उससे अधिक उम्र के ‘पात्र’ लोगों को मुफ्त ‘समाजवादी स्मार्ट फोन’ देने का आज ऐलान कर दिया. राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने यहां बताया […]

लखनऊ : विधानसभा चुनाव नजदीक आने के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पिछले दिनों दिये गये संकेत को अमली जामा पहनाते हुए सूबे के 18 साल या उससे अधिक उम्र के ‘पात्र’ लोगों को मुफ्त ‘समाजवादी स्मार्ट फोन’ देने का आज ऐलान कर दिया.

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने यहां बताया कि मुख्यमंत्री ने समाज के सभी वर्गों की सुविधा के लिए सरकार द्वारा जल्द ही ‘समाजवादी स्मार्ट फोन योजना’ शुरु करेगी. इसके लिए एक माह के अंदर ऑनलाइन पंजीयन की कार्रवाई शुरू हो जाएगी. स्मार्ट फोन का वितरण वर्ष 2017 की दूसरी छमाही में ‘पहले पंजीयन : पहले पाओ’ की व्यवस्था के माध्यम से किया जाएगा.
चुनावी बेला में मुख्यमंत्री की इस घोषणा को ‘मास्टर स्ट्रोक’ माना जा रहा है. चुनाव से पहले यह घोषणा की गयी है और वितरण का समय अगले साल की दूसरी छमाही तय की गयी है. यानी अगर अगली सरकार भी सपा की बनी, तो ही लोगों को इस योजना का लाभ मिल सकेगा.
अखिलेश ने गत 31 अगस्त को एक कार्यक्रम में प्रदेश की जनता को सूचना क्रांति की नयी दुनिया से जोड़ने के लिए सभी को मुफ्त मोबाइल फोन देने का संकेत देते हुए कहा था कि यह सपा के घोषणापत्र का भी हिस्सा होगा.प्रवक्ता ने बताया कि फोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले के लिए उत्तर प्रदेश का नागरिक होना जरुरी है और एक जनवरी 2017 को उसकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। सरकारी सेवा में कार्य करने वाले व्यक्ति आवेदन के पात्र नहीं होंगे. इसके अलावा अगर आवेदक का अभिभावक भी सरकारी सेवा में कार्यरत है तो वह भी आवेदन नहीं कर सकेगा.
प्रवक्ता ने बताया कि इसी तरह अगर कोई आवेदक निजी क्षेत्र में कार्यरत है और परिवार की वार्षिक आय दो लाख रुपए से कम है, तभी आवेदन किया जा सकेगा. ऑनलाइन पंजीयन करते समय केवल हाईस्कूल प्रमाण-पत्र की स्कैन कॉपी अपलोड करना जरूरी होगा. इसके अलावा रजिस्ट्रेशन के समय और कोई कागजात नहीं देने पड़ेंगे.
उन्होंने बताया कि ‘समाजवादी स्मार्ट फोन’ के लाभार्थियों के चयन का तरीका पूरी तरह से पारदर्शी होगा. इसके लिए किसी सरकारी दफ्तर में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. ऑनलाइन लाभार्थी के चयन के बाद स्मार्ट फोन सीधे लाभार्थी के घर भेजा जाएगा, ताकि इसमें किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार सम्भव न हो सके. इच्छुक लाभार्थी को कम से कम हाईस्कूल पास होना चाहिए.
मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा सरकार द्वारा करीब 18 लाख नि:शुल्क लैपटॉप वितरित किए गए। दुनिया की सबसे बडी नि:शुल्क लैपटॉप वितरण योजना होने के बावजूद लैपटॉप की गुणवत्ता एवं इसके वितरण में किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार की शिकायत नहीं मिली. उसी तरह समाजवादी स्मार्ट फोन योजना के तहत वितरित किए जाने वाले फोन भी उच्च गुणवत्ता के होंगे.
अखिलेश ने कहा कि समाजवादी स्मार्ट फोन के माध्यम से जनता एवं सरकार के बीच द्विमार्गी संचार सम्भव हो सकेगा. इसके माध्यम से जहां राज्य सरकार द्वारा संचालित समस्त योजनाओं से सम्बन्धित सूचनाएं एवं जानकारियों के साथ-साथ राज्य सरकार की नीतियों को आम जनता तक पहुंचाने में मदद मिलेगी, वहीं सीधे जनता एवं लाभार्थियों से योजना के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण फीडबैक मिल सकेगा.
अखिलेश ने कहा कि समाजवादी स्मार्ट फोन अत्याधुनिक तकनीक से युक्त अच्छी गुणवत्ता का ऐसा स्मार्ट फोन होगा, जिसमें स्मार्ट फोन के सभी फीचर्स होने के साथ-साथ विस्तृत एकल एप भी उपलब्ध होगा, जिसमें राज्य सरकार की योजनाओं के ऑडियो, वीडियो एवं टेक्स्टचुअल सूचनाएं शामिल होंगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी स्मार्ट फोन के एप में किसानों एवं ग्रामीणों के लिए अद्यतन तकनीक, कृषि उत्पादों के वर्तमान बाजार दर तथा अभिनव कार्य पद्घति (बेस्ट प्रैक्टिसेस) के अलावा मौसम की जानकारी भी उपलब्ध रहेगी। इसी प्रकार दुग्ध उत्पादकों के लिए राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी, दूध संग्रह एवं परिवहन केंद्र के साथ-साथ दुग्ध मूल्य तथा इस क्षेत्र में अपनायी जाने वाली बेहतर कार्यप्रणाली की जानकारी शामिल होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें