लखनऊ : अमेरिका की कंपनियां उत्तर प्रदेश में निवेश के अवसरों का तलाश में हैं और इसी क्रम में 26 बड़ी कंपनियों के प्रतिनिधि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सेसोमवार को मुलाकात करेंगे. राज्य सरकार के प्रवक्ता कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि वाइब्रेंट गुजरात की तर्ज पर ही यूएस इन यूपी टैगलाइन है.
सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि अमेरिका-भारत स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम के तत्वावधान में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल लखनऊ आयेगा. फोरम के मुताबिक वह अमेरिका और भारत के बीच मजबूत सामरिक साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध है और द्विपक्षीय कारोबार को आगे बढ़ाना उसका महत्वपूर्ण लक्ष्य है.
फोरम ने कहा, हमारा मिशन है कि व्यापार और सरकार नये तौर तरीकों से साथ आएं ताकि सार्थक अवसर सृजित हों जो नागरिकों के जीवन में बदलाव में सहायक हों. अमेरिकी दूतावास और अमेरिकी व्यापार एवं विकास एजेंसी के अधिकारी प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहेंगे. इसमें फेसबुक, एडोब, कोका कोला, मास्टरकार्ड, उबर, हनीवेल, पीएंडजी, ओरैकल एंड जीई हेल्थ जैसी कंपनियों के प्रतिनिधि भी होंगे.
ये भी पढ़ें… यूपी : योगी सरकार ने दिये कुपोषण मुक्त गांव बनाने के निर्देश