24 C
Ranchi
Advertisement

सांसद दुल्हनिया और क्रिकेटर दूल्हा: नवंबर में रिंकू-प्रिया का रॉयल वेडिंग शो

LUCKNOW NEWS: सांसद प्रिया सरोज और भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह की शादी 18 नवंबर 2025 को वाराणसी में होगी, जबकि रिंग सेरेमनी 8 जून को लखनऊ में तय है. यह रिश्ता परिवारों की सहमति से हुआ है. शादी में राजनीति, फिल्म और खेल जगत की हस्तियां शामिल होंगी.

LUCKNOW NEWS: उत्तर प्रदेश की मछलीशहर लोकसभा सीट से नव-निर्वाचित समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज और भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी रिंकू सिंह की शादी की तारीखों का ऐलान हो गया है. दोनों की रिंग सेरेमनी आगामी 8 जून 2025 को लखनऊ में आयोजित की जाएगी, जबकि 18 नवंबर 2025 को वाराणसी के होटल ताज में भव्य विवाह समारोह होगा.

इस विशेष मौके पर राजनीति, खेल, फिल्म और उद्योग जगत की तमाम नामचीन हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है. शादी की तैयारियां पूरे पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ हो रही हैं.

परिवारों की रजामंदी से तय हुआ रिश्ता

इस रिश्ते की पुष्टि खुद प्रिया सरोज के पिता और केराकत से सपा विधायक तूफानी सरोज ने की है. उन्होंने बताया कि रिंकू सिंह के परिवार से उनकी मुलाकात अलीगढ़ में हुई थी, जहां दोनों पक्षों में सहमति बन गई. शादी की सभी रस्में परंपरागत तरीके से निभाई जाएंगी.

तूफानी सरोज के अनुसार, यह रिश्ता दोनों परिवारों के आपसी सम्मान और स्नेह के आधार पर तय हुआ है. रिंकू और प्रिया दोनों ने एक-दूसरे को समझने के लिए समय लिया और अब जीवन की नई शुरुआत के लिए तैयार हैं.

अधिवक्ता हैं प्रिया, जनसेवा से सीधा जुड़ाव

प्रिया सरोज पेशे से अधिवक्ता हैं और हाल ही में मछलीशहर लोकसभा सीट से संसद पहुंची हैं. वह युवाओं के बीच एक सशक्त महिला नेता के रूप में उभर रही हैं. राजनीति में आने से पहले वे सामाजिक सेवा और शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय थीं. उनकी राजनीतिक यात्रा और अब रिंकू सिंह से होने वाली शादी ने उन्हें राष्ट्रीय सुर्खियों में ला दिया है.

1001237255
सांसद दुल्हनिया और क्रिकेटर दूल्हा: नवंबर में रिंकू-प्रिया का रॉयल वेडिंग शो 4

सहेली के पिता ने बनवाया परिचय

तूफानी सरोज ने बताया कि इस रिश्ते की नींव प्रिया की एक सहेली के पिता ने रखी, जो खुद भी क्रिकेट जगत से जुड़े हुए हैं. उनके माध्यम से रिंकू और प्रिया की जान-पहचान हुई. धीरे-धीरे यह जान-पहचान दोस्ती में बदली और फिर परिवारों की सहमति से शादी का निर्णय हुआ.

साधारण परिवार से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तक रिंकू सिंह का सफर

रिंकू सिंह का जन्म 12 अक्टूबर 1997 को अलीगढ़ के एक साधारण परिवार में हुआ था. उनके पिता खानचंद्र एक गैस एजेंसी में सिलेंडर वितरण का कार्य करते थे. गरीबी और संघर्ष के बीच पले-बढ़े रिंकू ने क्रिकेट को अपना जीवन बनाया. शुरुआत में वह खुद भी सिलेंडर पहुंचाने का काम करते थे, लेकिन उनकी मेहनत और प्रतिभा ने उन्हें क्रिकेट के शिखर तक पहुंचाया.

1001237254
सांसद दुल्हनिया और क्रिकेटर दूल्हा: नवंबर में रिंकू-प्रिया का रॉयल वेडिंग शो 5

2023 में छाए, 2025 में 13 करोड़ की बोली

रिंकू सिंह ने पहली बार क्रिकेट जगत का ध्यान तब खींचा जब उन्होंने डीपीएस ग्राउंड पर आयोजित इंटरनेशनल स्कूली वर्ल्ड कप में मैन ऑफ द सीरीज का खिताब जीता. इसके बाद उन्हें 2017 में किंग्स इलेवन पंजाब ने 10 लाख में खरीदा, हालांकि खेलने का मौका नहीं मिला.

2018 में केकेआर ने उन्हें 80 लाख में खरीदा और तब से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. 2023 के आईपीएल में उन्होंने ऐतिहासिक प्रदर्शन कर सबको चौंका दिया. 2025 के मेगा ऑक्शन में केकेआर ने उन्हें 13 करोड़ रुपये में रिटेन किया है.

करोड़ों की संपत्ति, लाखों की सालाना कमाई

रिंकू सिंह की 2024 की शुरुआत में कुल संपत्ति 8 करोड़ रुपये आंकी गई थी, जो अब और बढ़ चुकी है. उनकी सालाना कमाई 60 से 80 लाख रुपये के बीच बताई जाती है. उनके संघर्ष की कहानी आज के युवाओं के लिए प्रेरणा है.

देशभर से मिल रही बधाइयां

जैसे ही यह खबर सार्वजनिक हुई, सोशल मीडिया पर #RinkuWedsPriya ट्रेंड करने लगा. राजनीति और क्रिकेट के इस नए रिश्ते को देशभर से बधाइयां मिल रही हैं. प्रशंसक इस अनोखे मेल को लेकर बेहद उत्साहित हैं और शादी को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है.

8 जून को लखनऊ में होगा पहला जश्न

अब सभी की निगाहें 8 जून की रिंग सेरेमनी पर हैं, जिसमें कई प्रमुख नेता, क्रिकेटर और फिल्मी सितारे शामिल हो सकते हैं. इसके बाद 18 नवंबर को वाराणसी में शादी का आयोजन होगा, जो पूरे साल का सबसे चर्चित सेलिब्रिटी विवाह बन सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel