गोरखपुर शहर में अगले दो दिनों तक भारी वाहन नहीं आ सकेंगे. कई रास्तों को डाइवर्ट किया गया है. लक्ष्मी गणेश प्रतिमा विसर्जन को लेकर मंगलवार की सुबह 8:00 बजे से अगले दिन समाप्त होने तक शहर की यातायात व्यवस्था बदली रहेगी. दूसरे जिले में जाने वाले वाहन वैकल्पिक मार्गो से जाएंगे. एंबुलेंस, तीर्थ यात्री वाहन व अन्य इमरजेंसी वाहन को इस नियम से मुक्त रखा गया है. एसपी यातायात श्याम कुमार बिंद ने बताया कि लक्ष्मी गणेश प्रतिमा विसर्जन को देखते हुए शहर के कई रास्तों को बंद किया गया है. यह नियम मंगलवार की सुबह 8:00 बजे से अगले दिन विसर्जन समाप्त होने तक लागू रहेगा. शहर के अंदर किसी भी प्रकार का भारी वाहन प्रवेश नहीं करेंगे. लेकिन एंबुलेंस, तीर्थ यात्री वाहन व अन्य इमरजेंसी वाहनों पर यह नियम लागू नहीं होगा.
इन रास्तों पर प्रतिबंधित रहेंगे वाहन
दुर्गाबाड़ी, अलीपुर, बक्शीपुर, जुगनू तिराहा, टीपी नगर, राप्ती नगर के पुल मार्ग पर किसी प्रकार के चार पहिया वाहन, ऑटो रिक्शा एवं ई-रिक्शा का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.
अलहदादपुर तिराहा से घंटाघर तक सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.
नॉर्मल टैक्सी स्टैंड से पांडेहाता, घंटाघर तक सभी प्रकार के वहां प्रतिबंधित रहेंगें .
घोष कंपनी से नखास तक व घोष कंपनी से रेती चौक तक सभी प्रकार की वाहनों की आवागमन प्रतिबंध रहेंगे.
नॉर्मल से बर्फ खाना, हासूपुर तक सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.
हुमायूंपुर रेलवे ओवरब्रिज/ तरंग ओवरब्रिज से गंगेज चौराहा, बक्शीपुर, घंटाघर की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.
अग्रसेन तिराहा से बक्शीपुर चौराहा की तरफ सभी प्रकार की वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.
खूनीपुर साहिबगंज से बक्शीपुर की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.
विजय चौक से अलीपुर चरण लाल चौक की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.
घासी कटरा मिर्जापुर लालडिग्गी से बक्शीपुर की तरफ वाहनों को जाने से रोका जाएगा.
लालडिग्गी से गीता प्रेस, रेती चौक तक सभी प्रकार की वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.
जटाशंकर तिराहा से आर्यनगर की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.
फल मंडी चौराहा से राजघाट पुल की ओर जाने वाले सभी प्रकार की वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.
मदीना मस्जिद चौराहे से शाहमारूफ जाने वाले मार्ग पर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.
इन रास्तों से जाएंगे वाहन
संतकबीर नगर की तरफ से आने वाले सभी भारी वाहन लक्ष्मी गणेश प्रतिमा विसर्जन की समाप्ति तक सहजनवा बाईपास जीरो प्वाइंट के रास्ते बाघागाड़ा, रामनगर करजहा एवं जंगल कौड़िया फोरलेन होते हुई अपनी गंतव्य स्थान तक जाएंगे.
बड़हलगंज से शहर की तरफ आने वाले वाहन बेलीपार, बाघागाड़ा के रास्ते रामनगर, करजहा, कालेसर होते हुए अपनी गंतव्य स्थान तक जाएंगे.
कुशीनगर से आने वाली भारी वाहन को कोनी फोरलेन से रामनगर करजहां होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएंगे.
देवरिया से आने वाले भारी वाहन रामनगर करजहां फोरलेन, बाघागाड़ा होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएंगे.
लखनऊ जाने वाले रोडवेज एवं प्राइवेट बसों को देवरिया बाईपास तिराहे से डायवर्ट किया जाएगा. सभी वाहन देवरिया बाईपास से रामनगर करजहां होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएंगे.
सोनौली पीपीगंज से आने वाले वाहनों को गोरखनाथ मंदिर की तरफ आने से रोका जाएगा. सभी वाहनों को बरगदवा तिराहे से फर्टिलाइजर झुंगिया होते हुए खजांची चौराहा से असुरन, चार फाटक ओवरब्रिज होते हुई देवरिया एवं कुशीनगर की ओर जाएंगे और इसी रास्ते वापसी भी होगी.
नौसड़ चौराहा, टीपी नगर की तरफ आने वाले रोडवेज एवं प्राइवेट बसों को डायवर्ट किया जाएगा. यह वाहन बाघागाड़ा, रामनगर करजहा व कालेसर होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएंगे.
रिपोर्ट– कुमार प्रदीप, गोरखपुर