27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

अलीगढ़ कोल्ड स्टोरेज में आलू भण्डारण का शुल्क निर्धारित, जानें कितने रुपये देना होगा शुल्क

UP News: शीत गृह स्वामियों की ओर से अध्यक्ष गिर्राज माहेश्वरी ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि किसान हित के साथ ही शीत गृह स्वामियों की समस्याओं, खर्चों को ध्यान में रख कदम उठाया जाए.

अलीगढ़ . कोल्ड स्टोरेज में आलू भंडारण शुल्क का शुक्रवार को निर्धारण किया गया है. जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कोल्ड स्टोरेज स्वामियों, प्रबन्धकों, किसानों एवं सम्बन्धित अधिकारियों के साथ आलू भण्डारण दर निर्धारित करने के सम्बन्ध में कलैक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया. जिला उद्यान अधिकारी डा धीरेन्द्र सिंह ने मण्डल के सभी जनपदों एवं पड़ोसी जनपद बुलन्दशहर के भण्डारण प्रभार को सदन में रखा.

भण्डारण शुल्क को बढ़ाया जाना उचित नहीं

चौधरी गुलवीर सिंह, हरपाल सिंह, एवं भानुप्रताप सिंह, भोलू प्रधान एवं अन्य आलू किसानों ने मांग की कि जनपद में आलू खरीद केन्द्र खोला जाए, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आगरा, मथुरा में आलू भण्डारण शुल्क यहां से कम है और आलू रखे व निकाले जाने के दौरान दी जाने वाली राशि को भी भण्डारण शुल्क में जोड़ा जाए. उन्होंने बताया कि आस-पास के जनपदों में आलू बिक्री दर यहां से अधिक रहती है और भण्डारण 20 रूपये कम, ऐसे में शीत गृह स्वामियों द्वारा भण्डारण शुल्क को बढ़ाया जाना कतई उचित नहीं है.

जिलाधिकारी से अनुरोध

शीत गृह स्वामियों की ओर से अध्यक्ष गिर्राज माहेश्वरी ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि किसान हित के साथ ही शीत गृह स्वामियों की समस्याओं, खर्चों को ध्यान में रख कदम उठाया जाए. उन्होंने कई प्रकार के विवादों से बचने के लिए शीत गृह स्वामियों द्वारा किसानों का आलू खरीदने व बेचने की प्रक्रिया को बन्द करने का आग्रह किया. जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने शीत गृह स्वामियों व किसानों के मध्य समन्वय बैठाते हुए कहा कि वह शीत गृह स्वामियों एवं अन्नदाता किसान दोनों का सम्मान करते हैं. आप दोनों में चोली-दामन का पुराना साथ है.

Also Read: प्रदेश स्तर पर बिजली कर्मचारियों का हड़ताल जारी, कर्मियों ने कहा – मुख्यमंत्री हमारी मागों पर दें ध्यान
आलू भण्डारण शुल्क निर्धारित

आर्थिक लाभ एवं समाज की आवश्यकता के लिए आलू का भण्डारण जरूरी है. उन्होंने कहा कि भण्डारण शुल्क वजन के आधार पर तय किया जा रहा है, न कि पैकेट के आधार पर. गत वर्ष सादा आलू 240 रूपये प्रति कुंतल और शुगर फ्री आलू 280 रूपये प्रति कुंतल निर्धारित किया गया था. इस वर्ष शीत गृह स्वामियों द्वारा सादा आलू 270 एवं सुगर फ्री आलू 300 रूपये प्रति कुंतल की मांग की जा रही है, जो किसान हित में उचित नहीं है. तुलनात्मक अध्ययन करने एवं दोनों तरफ के विचारों को सुनने के उपरान्त जिलाधिकारी ने निर्णय देते हुए कहा कि गत वर्ष के सापेक्ष इस वर्ष प्रत्येक वस्तु की दर में बढ़ोत्तरी हुई है, उन्होंने सादा आलू का 250 रूपये प्रति कुंतल एवं शुगर फ्री आलू का 285 रुपये भण्डारण शुल्क निर्धारित किया, जिसका कड़ाई से अनुपालन करने के निर्देश दिये.

इनपुट- आलोक अलीगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें