17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीगढ़ में नुमाइश की वजह से 10 जनवरी तक इन रूटों पर भारी वाहनों की नो एंट्री, ट्रैफिक में हुआ ये बदलाव

अलीगढ़ नुमाइश को लेकर 10 जनवरी 2022 तक के लिए पूरे शहर में वाहन आवागमन की सुचारू व्यवस्था बनाने के लिए रूट डायवर्ट किए गए हैं.

Aligarh News: शहर में नुमाइश एक बड़ा आयोजन होता है, इस बार नुमाइश 19 दिसंबर से 10 जनवरी तक लग रही है. अलीगढ़ नुमाइश को लेकर 10 जनवरी 2022 तक के लिए पूरे शहर में वाहन आवागमन की सुचारू व्यवस्था बनाने के लिए रूट डायवर्ट किए गए हैं.

भारी वाहनों के लिए यह है डायवर्सन

– सभी प्रकार के भारी वाहन जैसे रोडवेज बस, प्राइवेट बस, मिनी बस एवं कामर्शियल का संचालन मसूदाबाद चौराहे से सारसौल चौराहे की तरफ पूर्णता प्रतिबंधित रहेगा.

– एटा तथा कानपुर की ओर से आने वाली रोडवेज बसें कंपनी बाग, रोडवेज बस स्टैंड तक आ सकेंगी.

-कंपनीबाग से ही बसें वापस नए बाईपास होकर अपने गंतव्य को जाएंगी.

-बुलंदशहर की ओर से आने वाली रोडवेज बसें सारसौल चौराहे तक ही आ सकेंगी तथा वहीं से नादापुल नए बाईपास होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगी.

-आगरा एवं मथुरा की ओर से आने वाली रोडवेज बसें कंपनीबाग रोडवेज बस स्टैंड तक ही आ सकेंगी, वहीं से ही वापस जाएंगी.

शहर में इन मार्गों से जाएंगे वाहन

-तस्वीर महल से जेल फाटक फ्लाईओवर होते हुए प्रदर्शनी में जाने वाले समस्त चार पहिया वाहन पूर्णतया प्रतिबंधित रहेंगे.

-तस्वीर महल चौराहे से वाहन डायवर्ट होकर कठपुला, रसलगंज, तहसील तिराहा होते हुए गुजरेंगे.

-सारसौल चौराहे से रसलगंज की ओर जाने वाले चार पहिया एवं छोटे वाहन शहंशाह तिराहा से होली चौक, मसूदाबाद चौराहा होते हुए रसलगंज की तरफ जा सकेंगे.

-रसलगंज से सारसौल की तरफ आने वाले चार पहिया व छोटे वाहन मसूदाबाद चौराहे से होली चौक, शहंशाह तिराहा होते हुए भ निकाले जाएंगे.

-मसूदाबाद चौराहे से शंहशाह तिराहा तक नो-ट्रैफिक जोन रहेगा.

Also Read: Lucknow News: लखनऊवासियों को मिली 60 बसों की सौगात, आसान हो गई कई रूट पर जाने की राह

रिपोर्ट : चमन शर्मा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें