Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश की शराब के शौकीनों के लिए बुरी खबर है. आज यानि 26 जून (रविवार) को प्रदेश भर में शराब की दुकानों (Liquor Shop Closed) का शटर डाउन रहेगा. रविवार को सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक शराब, बीयर व भांग की सभी लाइसेंसी दुकानें बंद रहेंगी. आबकारी विभाग के तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि नशीली दवाओं के दुरुपयोग और इसके अवैध व्यापार के खिलाफ अन्तर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर रविवार को शराब, बीयर व भांग की दुकानों को बंद रखते हुए ‘ड्राई डे’ मनाने का निर्णय लिया गया है.
आपको बता दें कि 26 जून को नशीली दवा तथा मादक पदार्थ के दुरुपयोग के खिलाफ अंतररराष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाता है. उत्तर प्रदेश में यह पहला मौका है जबकि 26 जून को ड्राई डे घोषित किया है. 26 जून को नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतराष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाने का उद्देश्य लोगों को नशीली दवाओं के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूक करने और नशीली दवाओं के दुरुपयोग से मुक्त समाज का निर्माण करने का प्रयास माना जाता है.
Also Read: Varanasi News: सवा करोड़ की ब्राउन शुगर के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार, UP-STF को मिली बड़ी कामयाबी
बता दें कि विश्व ड्रग दिवस की शुरुआत 26 जून 1989 को हुई. इसके पीछे युवाओं में बढ़ते नशे के प्रवृत्ति पर अंकुश लगाना था. जबकि नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस के उत्सव को 7 दिसंबर, 1987 को संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा पारित प्रस्ताव 42/112 के तहत पारित किया गया था. अंतर्राष्ट्रीय दिवस जिस थीम पर मनाया जा रहा है वह “स्वास्थ्य और मानवीय संकटों में मादक द्रव्य चुनौतियों का समाधान” (“Addressing drug challenges in health and humanitarian crises”) है.