UP Breaking News LIVE: उत्तर प्रदेश में बुधवार, 1 दिसंबर की हर छोटी-बड़ी हलचल जानने के लिए बने रहिए प्रभात खबर के साथ...
यूपी टीईटी पेपर लीक मामले में ADG प्रशांत कुमार ने बताया कि, मामले में कार्रवाई करते हुए UPTET 2021 के परीक्षा नियंत्रक और सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकरण संजय कुमार उपाध्याय को भी गिरफ़्तार किया गय. पूछताछ में पता चला कि प्रश्नपत्र लीक कराने में इनकी संलिप्तता थी. UPTET पेपर लीक मामले में अब तक 34 लोग गिरफ़्तार किए गए है.
बरेली में घर से ड्यूटी पर गए लेखपाल की 24 घंटे बाद लाश मिली है. जनपद की तहसील बहेड़ी में तैनात लेखपाल मंगलवार सुबह घर से ड्यूटी पर गए थे. वह देर रात तक घर नहीं लौटे. इसके चलते परिजन उनकी तलाश में जुटे थे. बुधवार सुबह नगर पंचायत शाही के एक नाले में उनका शव मिला है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. फिलहाल, पुलिस मामले में जांच में जुट गई है.
बांदा में रैली को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है. ये वही लोग हैं जिन्होंने कहा था कि चप्पल पहनने वाले लोगों को हम हवाई यात्रा करवाएंगे और पेट्रोल-डीज़ल इतना मंहगा हो गया है कि गरीब की गाड़ी नहीं चल सकती है.
गाज़ियाबाद के इंदिरापुरम क्षेत्र में आज एक सोसाइटी में आग लग गई. फायर स्टेशन अधिकारी सुनील कुमार ने बताया, सुबह लगभग 7 बजे एक सोसाइटी की 5वीं मंजिल में आग लग गई, जिसके बाद मौके पर दमकल की गाड़ियां भेजी गई. आग पर काबू पा लिया गया है, कोई जनहानि नहीं हुई है.
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, 50-55 हज़ार मुकदमें जो आंदोलन के दौरान दर्ज़ हुए हैं, वे वापस लिए जाएं, MSP गारंटी क़ानून बनें, जिन किसानों ने जान गंवाई है उन्हें मुआवजा मिले, जो ट्रैक्टर बंद हैं उन्हें ट्रैक्टर दिए जाएं. अब ये हमारे मुख्य मुद्दे हैं. सरकार को बातचीत करनी चाहिए.
UPTET पेपर लीक मामले में योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई है, परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय उपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनसे अभी मामले की पूछताछ जारी है
उत्तर प्रदेश में युवाओं को मुफ्त टैबलेट और स्मार्ट फोन का वितरण दिसंबर के दूसरे सप्ताह से शुरू हो जाएगा. इसके लिए डीजी शक्ति (DIGI Shakti Portal) नाम से एक पोर्टल बनाया गया है, जिसे जल्द ही सीएम योगी आदित्यनाथ लॉन्च करेंगे.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए