10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UPSSSC bharti: ANM की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी, 17 हजार से अधिक अभ्यर्थी पास, ऐसे चेक करें रिल्जट

UPSSSC bharti: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) के 9212 पदों की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है.

UPSSSC bharti: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) के 9212 पदों की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. इसमें 17713 अभ्यर्थी पास हुए हैं. अभ्यर्थी लिखित परीक्षा का परिणाम आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट http://upsssc.gov.in पर देख सकते हैं.

पास अभ्यर्थियों के शैक्षिक दस्तावेजों का परीक्षण

स्वास्थ्य कार्यकर्ता की लिखित परीक्षा पास अभ्यर्थियों के शैक्षिक दस्तावेजों का परीक्षण किया जाएगा. आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिखित परीक्षा परिणाम को अनुमोदित किया गया. आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने बताया कि जेंडर कॉलम में पुरुष अंकित करने वाल अभ्यर्थियों को भी अभिलेख परीक्षण के लिए बुलाया गया है.

दिव्यांगों के आरक्षण की स्थिति स्पष्ट नहीं

आयोग के सचिव ने बताया कि, जेंडर कॉलम में पुरुष अंकित करने वाले अगर वास्तव में पुरुष अभ्यर्थी होंगे, तो उनका अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जाएगा. कई बार गलती की वजह से ऐसा कर दिया जाता है, जिसके चलते अभ्यर्थियों को बुलाया जा रहा है. पास अभ्यर्थियों में कई ने दिव्यांग श्रेणी में अवेदन किया है. उनके आरक्षण की स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है. ऐसे में उनका अभिलेख परीक्षण किया जाएगा, लेकिन उनका चयन सीएमओ से जारी स्वास्थ्य प्रमाण को देखने के बाद ही किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें