36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

UPSSSC Lekhpal Mains Exam 2022: 19 जून को लेखपाल भर्ती की मुख्य परीक्षा, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

यूपीएसएसएससी (UPSSSC) के तहत जारी नोटिस में प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET 2021) के आधार पर राजस्व लेखपाल के 8085 पदों के लिए मुख्य परीक्षा 19 जून को होनी है.

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में राजस्व लेखपाल भर्ती की मुख्य परीक्षा का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. यूपीएसएसएससी (UPSSSC) के तहत जारी नोटिस में प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET 2021) के आधार पर राजस्व लेखपाल के 8085 पदों के लिए मुख्य परीक्षा 19 जून को होनी है. परीक्षा की तैयारी के लिए अब छात्रों के पास अधिक समय नहीं बचा है. ऐसे में उम्मीदवार परीक्षा पैटर्न और सिलेबस के अनुसार अपनी तैयारी मजबूत कर सकते हैं

100 अकों की होगी लिखित परीक्षा

बता दें कि राजस्व लेखपाल की लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी, जिसके लिए अभ्यर्थियों को 120 मिनट का समय दिया जाएगा. प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के पूछे जाएंगे. इसके अलावा परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग के तहत प्रत्येक गलत उत्तर के लिए प्रश्न के एक चौथाई अंक काटे जाएंगे. परीक्षा में हिंदी, गणित, सामान्य ज्ञान एवं ग्रामीण विकास और ग्रामीण समाज से 25 -25 प्रश्न पूछे जाएंगे. कुल प्रश्नों की संख्या 100 होगी.

एक साल में मिलेंगी 28455 नई नौकरियां

दरअसल, योगी सरकार उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) और उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के जरिए एक साल में 28455 नई नौकरियां उपलब्ध कराने जा रही है. इन भर्तियों के लिए अलग-अलग समय पर आवेदन मांगे जाएंगे. सबसे पहले करीब तीन महीने में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग 3472 भर्तियां करेगा.

लेखपाल समेत इन पदों पर होनी है भर्ती

एएनएन के 9212 पदों पर परीक्षा 8 मई को होगी. मंडी परिषद के 16 पदों पर 22 मई, लेखपाल के 8985 पदों पर 19 जून, बोरिंग टेक्नीशियन के 486 पदों पर 3 जुलाई, अनुदेशक के 2504 पदों पर 17 जुलाई, तकनीकी सेवा के 292 पदों पर 7 अगस्त, वन-वन्यजीव रक्षक के 655 पदों पर 21 अगस्त, अर्हता परीक्षा 2022 के लिए 18 सितंबर और पंचायत अधिकारी के 1953 पर जल्द जारी की तारीख का ऐलान हो सकता है. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पांच माह में 24107 पदों को भरने के लिए परीक्षाएं कराएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें