Kanpur Crime News: कानपुर गोविंद नगर थाना क्षेत्र के टी ब्लॉक में निर्माणाधीन बिल्डिंग में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहे बुजुर्ग की बुधवार की रात को नशेबाज मजदूर ने ईंट से कुचलकर हत्या कर दी थी. वारदात को अंजाम देने बाद आरोपित मजदूर कानपुर से अपने घर मऊ भाग गया था. पुलिस सीसीटीवी की मदद से घटना का खुलासा किया है. गोविंद नगर पुलिस ने आरोपित को मऊ से गिरफ़्तार किया है.
क्या है मामला
गौरतलब है कि हरदोई जनपद के रहने वाले 56 वर्षीय चन्द्र प्रकाश शर्मा नौबस्ता में किराए के मकान में रहते थे. वह एक एजेंसी के माध्यम से सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते थे. एक दिसंबर से वह गोविंद नगर के श्याम कुटी अपार्टमेंट में नौकरी के लिए आये थे.
बिल्डिंग में पत्थर लगाने का कार्य हो रहा था. 21 दिन पहले करीब मऊ से राजू नाम का व्यक्ति मजदूरी करने के लिए आया था. वह शराब का लती था. कुछ दिन पूर्व बिल्डिंग में चंद्र प्रकाश और राजू के बीच शराब पीने को लेकर विवाद हो गया था. जिससे सिरफिरा नशेबाज राजू ने बुधवार की रात को करीब 10 बजे चन्द्र प्रकाश की ईंट से कुचल कर हत्या दी और मौके से फरार हो गया.
सीसीटीवी से आरोपी लगा हाथ
बता दें घटना के बाद आरोपी राजू भाग गया था. वह पास में लगी सीसीटीवी में आते जाते हुए कैद हो गया था. बिल्डिंग के मालिक ने राजू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. पुलिस ने उसे मऊ से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
क्या कहा डीसीपी साउथ ने
आरोपी राजू ने अपनी पत्नी से मंगलवार को कहा था कि वह नौकरी को छोड़कर आ रहा है. बुधवार को उसने ठेकेदार से 500 रुपये लिए और उसके बाद वह दिनभर गोविंद नगर में घुमा. रात होते ही वह अपार्टमेंट आया और गेट खोलकर चंद्रप्रकाश की ईंट से कुचलकर हत्या कर दी. घटना की जानकारी देते हुए डीसीपी साउथ प्रमोद कुमार का कहना है कि गार्ड की हत्या का जुर्म राजू ने कबूल लिया है.
रिपोर्ट: आयुष तिवारी, कानपुर