10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काशी के दीवारों पर दिख रहा बिहार के सियासी भूचाल का असर, नीतीश कुमार के नाम से चस्पाए गए विवादित पोेस्टर

नीतीश कुमार के विरोध में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और नेताओं की ओर से विरोध हो रहा है. वाराणसी के भारतीय जनता युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार के विवादित पोस्टर चिपकाए. पोस्टर में नीतीश कुमार को धोखेबाज और बिन पेंदी का का लोटा लिखा हुआ था.

Bihar Political Crisis: बिहार में एनडीए सरकार से गठबंधन तोड़कर सीएम नीतीश कुमार ने राजद के साथ नई सरकार बनाई है. नीतीश कुमार के विरोध में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और नेताओं की ओर से विरोध हो रहा है. वाराणसी के भारतीय जनता युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार के विवादित पोस्टर चिपकाए. पोस्टर में नीतीश कुमार को धोखेबाज और बिन पेंदी का का लोटा लिखा हुआ था. भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा शहर में लगाए गए पोस्टरों से खासी चर्चा है.

शहर में पोस्टर लगाया जा रहा है…

भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अमन सोनकर ने बताया कि जिस प्रकार बिहार में राष्ट्रवाद की सरकार चल रही थी भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में गुंडाराज और अराजकता को खत्म किया जा रहा था. वह नीतीश कुमार को बिल्कुल रास नहीं आया. वे जंगल राज चलाने वाले आरजेडी से गठबंधन करके वहां पर सरकार बना रहे हैं. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. इसीलिए नीतीश कुमार का विरोध करते हुए शहर में पोस्टर लगाया जा रहा है.

‘खामियाजा बिहार की जनता को भुगतना पड़ेगा’

अमन सोनकर ने कहा, ‘हम अपने पोस्टर के माध्यम से यह दिखाना चाह रहे हैं कि नीतीश कुमार कितने बड़े धोखेबाज और स्वार्थी हैं. उनका कोई चरित्र नहीं. कोई अस्तित्व नहीं है. वह कभी किसी दल के साथ कभी किसी दल के साथ अपने स्वार्थ को पूरा करने किसी भी अराजकतत्व से भी हाथ मिलाने से परहेज नहीं करते हैं. नीतीश कुमार ने अपने फायदे के लिए जो मनमाना निर्णय लिया है. आने वाले दिनों में उसका खामियाजा बिहार की जनता को भुगतना पड़ेगा.

रिपोर्ट : विपिन सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें