प्रयागराज : कश्मीर की समस्या के लिए राजनीतिक दल और संसद को जिम्मेदार ठहराते हुए जम्मू एंड कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी के मुख्य संरक्षक प्रोफेसर भीम सिंह ने शनिवार को कहा कि मोदी सरकार पांच साल पूरा करने वाली है, लेकिन इस सरकार ने अब तक एक देश, एक ध्वज का प्रस्ताव क्यों नहीं पारित किया. कुम्भ मेला क्षेत्र के सेक्टर 13 में जगद्गुरू स्वामी अधोक्षजानंद के शिविर में आए सिंह ने संवाददाताओं से कहा, “भारत उनका (भाजपा) भी है, कश्मीर उनका (भाजपा) भी है, 70 साल से जम्मू कश्मीर भारत का अंग क्यों नहीं बना, वहां तिरंगा झंडा क्यों नहीं लगा.”
लेटेस्ट वीडियो
मोदी सरकार ने अब तक एक देश, एक ध्वज का प्रस्ताव क्यों नहीं पारित किया : भीम सिंह
प्रयागराज : कश्मीर की समस्या के लिए राजनीतिक दल और संसद को जिम्मेदार ठहराते हुए जम्मू एंड कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी के मुख्य संरक्षक प्रोफेसर भीम सिंह ने शनिवार को कहा कि मोदी सरकार पांच साल पूरा करने वाली है, लेकिन इस सरकार ने अब तक एक देश, एक ध्वज का प्रस्ताव क्यों नहीं पारित […]
Modified date:
Modified date:
उन्होंने कहा, “जब महाराजा हरि सिंह ने 26 अक्टूबर 1947 को जम्मू कश्मीर को भारत में विलय के लिए दिया, तो क्या वजह थी कि 26 जनवरी, 1950 को संविधान में जम्मू कश्मीर राज्य नहीं लिया गया.” स्थानीय स्तर पर शेर-ए-जम्मू के नाम से जाने जाने वाले प्रोफेसर सिंह ने कहा, “जब तक हिंदुस्तान का झंडा जम्मू कश्मीर में नहीं लगता और जब तक भारत के संविधान के साथ मानवाधिकार का चैप्टर 3 लागू नहीं होता, जम्मू कश्मीर का कोई समाधान नहीं है.”
प्रोफेसर सिंह ने पाकिस्तान द्वारा भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन को भारत को सौंपने के लिए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की सराहना करते हुए कहा, “पाकिस्तान का प्रधानमंत्री अमन पसंद व्यक्ति है और बातचीत करना चाहता है, लेकिन केंद्र सरकार आगे नहीं आ रही है.” उन्होंने कहा, “मोदी जी को बैठना चाहिए और पाकिस्तान से पूरा कश्मीर खाली करने को कहना चाहिए, तब हम मानेंगे, पूरा भारत मानेगा कि मोदी जी ठीक कह रहे हैं.”
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
