27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

अलीगढ़ जेल प्रशासन बंदियों के इलाज को लेकर ठगी पर अलर्ट, कोई करे धन उगाही तो डायल करें ये हेल्‍पलाइन नंबर

वरिष्ठ जेल अधीक्षक बृजेंद्र कुमार यादव ने बताया है कि कारागार में निरूद्ध प्रत्येक बंद‍ियों के उपचार के लिए जेल में एक चिकित्सालय है, जहां पर बीमार बंद‍ियों को निःशुल्क इलाज कारागार के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी द्वारा किया जाता है. आवश्यकता पड़ने पर बंद‍ियों को जेल से बाहर भेजकर इलाज कराया जाता है.

Aligarh Jail News: अलीगढ़ के जिला कारागार में बंदियों के इलाज को लेकर उनके परिजनों से डिजिटल माध्यम जैसे गूगल पे, फोन पे, पेटीएम या फिर किसी बैंक खाते में पैसे भेजने के मामले सुनने में आ रहे हैं. इस पर अलीगढ़ के जिला कारागार का प्रशासन अलर्ट हो गया है. कारागार प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कारागार में बंदियों का इलाज फ्री होता है, जिसके लिए कोई भी धनराशि बंदियों के परिजनों से नहीं ली जाती है.

चल रहा ठगी का खेल

अलीगढ़ के वरिष्ठ जेल अधीक्षक बृजेंद्र कुमार यादव ने बताया कि कारागार में निरूद्ध कतिपय बंद‍ियों द्वारा अवगत कराया गया कि उनके परिजनों को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा फोन करके उनकी बीमारी की झूठी सूचना दी. उन्‍हें बताया गया क‍ि बीमारी की जांच, ब्लड व अन्य उपचार व्यवस्था के लिए पैसों की मांग करते हुए विभिन्न प्रकार के डिजिटल माध्यम यथा गूगल पे, फोन पे, पेटीएम या फिर किसी बैंक खाते में पैसे भेजने की मांग की गई है.

जेल में होता है कैदियों का फ्री इलाज

वरिष्ठ जेल अधीक्षक बृजेंद्र कुमार यादव ने बताया है कि कारागार में निरूद्ध प्रत्येक बंद‍ियों के उपचार के लिए जेल में एक चिकित्सालय है, जहां पर बीमार बंद‍ियों को निःशुल्क इलाज कारागार के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी द्वारा किया जाता है. आवश्यकता पड़ने पर बंद‍ियों को जेल से बाहर जिला चिकित्सालय, मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ भेजकर इलाज कराया जाता है. यह इलाज पूरी तरह से निःशुल्क होता है, किसी भी बंदी अथवा उसके परिजनों से इलाज हेतु कोई रुपया पैसा नहीं लिया जाता है. कारागार में बंदियों के लिए प्रदेश सरकार के मानक के अनुरूप सुविधाएं उपलब्ध हैं. किसी बन्दी के बीमार हो कर जेल से बाहर चिकित्सालयों में इलाज के लिए भर्ती होने पर, इसकी लिखित सूचना कारागार द्वारा बन्दी के परिजनों को भेजी जाती है.

इन फोन नंबर्स पर दें जानकारी

बंदियों के इलाज को लेकर धनराशि मांगने पर कारागार प्रशासन अलर्ट हो गया है. कारागार प्रशासन ने बंदियों के परिजनों से कहा है कि किसी फ्रॉड कॉल के प्राप्त होने पर तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दें और अपने परिजन बंद‍ियों के स्वास्थ्य के सम्बन्ध में जानकारी के लिए कारागार के मुख्य द्वार के नंबर 0571-2406337, जेलर के मोबाइल नंबर 9454418185, वरिष्ठ जेल अधीक्षक के 9454418184 पर कॉल कर सकते हैं.

Also Read: अलीगढ़ में दो युवकों पर गोली चलाने के आरोप में 24 घंटे में 5 गिरफ्तारी, थाना और चौकी इंचार्ज निलंबित

र‍िपोर्ट : चमन शर्मा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें