अलीगढ: उत्तर प्रदेश के अलीगढ जिले हाथरस क्षेत्र में हफ्ते भर पहले अपहृत दोबहनें बेहोशी की हालत में पायीं गयीं. उनके साथ कथित रुपसे बलात्कार हुआ है.गत 10 जुलाई को वें अलीगढ के दिल्ली गेट स्थित अपने कालेज से वापस लौट रहींथीं. उसी वक्त कथित रूप से दोनों बहनों का अपहरण कर लिया गया.
छोटी बहन की उम्र 20 और बड़ी की 23 साल है. वे क्रमश: बीए एवं एमए की छात्रा हैं.उनके पिता ने 10 जुलाई को अपहरण का मामला थाने में दर्ज कराया था।पुलिस ने बताया कि दोनों लडकियां कल हाथरस में बेहोशी की हालत में मिलीं.लडकियों के परिजनों ने कल पुलिस को बताया कि दोनों को कोईनशीली वस्तु खिलाकर अपहरणकर्ताओं ने उनके साथ बलात्कार किया है.
पुलिस प्रवक्ता विनोद पायल ने बताया कि लडकियों का आजअदालत में बयान दर्ज होगा. उसके बाद उन्हें चिकित्सकीय परीक्षणके लिए भेजा जाएगा.पुलिस मामले की जांच कर रही है. अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.गौरतलब है इससे पहले भी बदायूं केस में दो बहनों के साथ बलात्कार किया था.लगातार आती बलात्कार की घटनाओं के बाद पुलिस प्रशासन सकते में है.