12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आवक की बढ़ोतरी व नोट की तंगी से सब्जियां सस्ती, फल स्थिर

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर में आवक बढ़ने से इनदिनों हरी सब्जियां सस्ती हो गयी हैं. इससे जहां आम लोगों को राहत मिल रही है, वहीं थोक व खुदरा विक्रेताओं का मुनाफा काफी कम हो गया है. सबसे खराब स्थिति टमाटर की है. पूरे बाजार में चारों तरफ टमाटर ही टमाटर नजर आ रहे हैं. जिसकी बिक्री […]

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर में आवक बढ़ने से इनदिनों हरी सब्जियां सस्ती हो गयी हैं. इससे जहां आम लोगों को राहत मिल रही है, वहीं थोक व खुदरा विक्रेताओं का मुनाफा काफी कम हो गया है. सबसे खराब स्थिति टमाटर की है. पूरे बाजार में चारों तरफ टमाटर ही टमाटर नजर आ रहे हैं. जिसकी बिक्री आवक से काफी कम है. शाम होते ही टमाटरों को खरीद से भी कम कीमत पर बेच दिया जा रहा है या फिर खराब हो चुके टमाटरों को फेंक दिया जा रहा है. बाजार में सब्जी की आवक तेज है, जबकि इसके अनुपात में बिक्री काफी घट गयी है.

सब्जी प्रति किलोग्राम में
टमाटर 5 रुपया
फूलगोभी 10 रुपया प्रति
बंधागोभी 10 रुपया प्रति
खीरा 20 रुपया
गाजर 20 रुपया
बीम्स 20 रुपया
मटर छेमी 15 रुपया
लौकी 8 से 10 रुपया प्रति
सब्जी प्रति किलोग्राम में
बैगन 15 रुपया
करैला 40 रुपया
मिर्च 40 रुपया
धनिया (हरी) 40 रुपया
मूली 5 रुपया बंडल
आलू 7 से 8 रुपया
प्याज 15 रुपया
लहसुन 150 रुपया
नोटबंदी का भी असर
नोटबंदी के कारण कैश की कमी से हर कोई जूझ रहा है, चाहे व्यापारी हो या फिर आम आदमी. ऐसी स्थिति में लोग काम चलाऊ व सस्ती सब्जी खरीद रहे हैं. इससे सब्जी की बिक्री काफी कम हो गयी है. नोटबंदी के पहले 15 रुपये किग्रा बिकने वाला आलू इन दिनों 7-8 रुपये बिक रहा है. गोभी 25 से घटकर 8 रुपये, सेम 50 से घटकर 20 रुपये किग्रा पर पहुंच गया है. वहीं लौकी भी 25 से घटकर 5-10 रुपये प्रति पीस हो गया है. सबसे ज्यादा कीमत मटर छेमी की घटी है. शुरुआत मटर छेमी 80 से 100 रुपये किग्रा बिक रही था, जो अब 15 रुपये तक आ गया है.
फलों के दाम यथावत
नोटबंदी से भले ही सब्जी के दाम प्रभावित हुए हैं, लेकिन फलों के दाम यथावत बने हुए हैं. यह है कि फलों
की बिक्री कम हुई है. लेकिन सेब व अनार 120 रुपये तो संतरा 50 रुपये किग्रा व केला 30 से 40 रुपये प्रति
दर्जन बिक रहा है.
क्या कहते हैं व्यापारी
विक्रेताओं का कहना है कि सस्ती सब्जी को कोई नहीं पूछ रहा है. बाजार में सब्जी की आवक दिनों दिन बढ़ी है. इससे भाव नीचे गिरता जा रहा है. आलू विक्रेता जय साव ने कहा कि सब्जी का धंधा कच्चा धंधा है. सब्जी की बिक्री घटकर 25 फीसदी तक रह गयी है. बाजार में सब्जी की आवक बढ़ती जा रही है. इससे दाम तेजी से गिर रहा है. ऐसी स्थिति में वे उतनी ही सब्जी उठा रहे हैं, जो बिक जाये. मटरछेमी विक्रेता राहुल पोद्दार का कहना है कि बाजार की मंदी अभी कितने दिन रहेगी, यह स्पष्ट करने वाला कोई नहीं है. बाजार में असमंजस की स्थिति देखते हुए थोक व्यापारी माल उठाने में हिचक रहे हैं. दुकानदारों के पास पहले से मौजूद सामान की बिक्री हो रही है. दिन भर बेचने के बाद भी मुनाफा नजर नहीं आ रहा है. सब्जी विक्रेता अनूप साव ने कहा कि चक्रधरपुर बाजार में आसपास के किसानों द्वारा हरी सब्जियां काफी मात्रा में बाजार लायी जा रही है. इससे दाम काफी कम हो गया है. टमाटर विक्रेता राजू ठठेरा ने कहा कि टमाटर खेती करने वाले किसानों को मेहनत का पैसा तक नहीं मिल रहा है. कुछ दिन पहले टमाटर की कीमत 40 रुपये था, लेकिन अब पांच रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel