टिस्को कंपनी में बीटी ट्रेनिंग कर तीनों युवक लौट रहे थे घर
Advertisement
ट्रैक्टर की चपेट में आने से दो युवकों की मौत, एक जख्मी
टिस्को कंपनी में बीटी ट्रेनिंग कर तीनों युवक लौट रहे थे घर जगन्नाथपुर :बाइक व ट्रैक्टर की टक्कर में दो युवकों की मौत हाे गयी. जबकि एक युवक जख्मी हो गया. घटना शनिवार देर रात की है. जगन्नाथपुर थाना अंतर्गत तोड़गहातु पंचायत के कुंदरीझोर गोप टोला के विक्रम तांती (22), बंसत गोप (30) व सुधीर […]
जगन्नाथपुर :बाइक व ट्रैक्टर की टक्कर में दो युवकों की मौत हाे गयी. जबकि एक युवक जख्मी हो गया. घटना शनिवार देर रात की है. जगन्नाथपुर थाना अंतर्गत तोड़गहातु पंचायत के कुंदरीझोर गोप टोला के विक्रम तांती (22), बंसत गोप (30) व सुधीर बोईपाई (25) नोवामुंडी टिस्को से अंतिम बीटी प्रशिक्षण कर बाइक से अपने गांव लौट रहे थे, तभी जगन्नाथपुर गैस गोदाम के सामने कसिरा की ओर से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी. बाइक ट्रैक्टर के नीचे घुस गयी. इस हादसे में बाइक चालक विक्रम तांती की घटनास्थल में ही मौत हो गयी. जबकि, बसंत गोप ने जगन्नाथपुर अस्पताल में दम तोड़ दिया. बंसत गोप व सुधीर घटनास्थल पर करीब 10 मिनट तक तड़पते रहे.
इसी दौरान जगन्नाथपुर निवासी प्रकाश साव व मो. इम्तियाज ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने दोनों घायलों को जगन्नाथपुर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सा प्रभारी सुशांतो माझी ने बसंत गोप को मृत घोषित कर दिया, जबकि सुधीर बोईपाई का इलाज चल रहा है. सुधीर को बेहतर इलाज के लिए चाईबासा रेफर कर दिया गया. पुलिस ने ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया. मृतक और घायलों के परिवार सूचना मिलते ही जगन्नाथपुर अस्पताल पहुंचे. मृतक दोनों युवक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement