10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अम्मा भगवान की जगह अपनी तस्वीर लगायी, विरोध

चाईबासा :श्रीश्री कल्की अम्मा भगवान की जगह उनके अनुयायी टोंटो निवासी जुनाय बानरा ने अपनी व पत्नी की तस्वीर चिपका फ्लैक्स कांग्रेस भवन के समक्ष लगा दिया. इसके विरोध में मंगलवार को अम्मा के करीब 600 भक्तों ने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन एसडीओ परितोष ठाकुर को सौंपा. इस मामले में एसडीओ ने सदर थाने के विवादास्पद […]

चाईबासा :श्रीश्री कल्की अम्मा भगवान की जगह उनके अनुयायी टोंटो निवासी जुनाय बानरा ने अपनी व पत्नी की तस्वीर चिपका फ्लैक्स कांग्रेस भवन के समक्ष लगा दिया. इसके विरोध में मंगलवार को अम्मा के करीब 600 भक्तों ने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन एसडीओ परितोष ठाकुर को सौंपा. इस मामले में एसडीओ ने सदर थाने के विवादास्पद फ्लैक्स हटाने का निर्देश दिया. वहीं मामले की जांच कर 24 घंटे में रिपोर्ट देने को कहा है. एसडीओ के आदेश पर पुलिस टोंटो स्थित श्री श्री कल्की अम्मा भगवान के टोंटो में बन रहे भवन में गयी.

इस मामले में जुनाय बानरा की तलाश हो रही है. इधर भक्तों ने शिकायत में कहा कि सरकार अंधविश्वास खत्म करने के लिए कई योजनाएं चला रही है. वहीं टोंटो निवासी जुनाय बानरा उर्फ धोनी बाबा भोले-भाले आदिवासियों को गुमराह कर रहे हैं. अम्मा भगवान की जगह अपनी तस्वीर लगाना उनका अपमान है. पहले जुनाय बानरा अम्मा भगवान के भक्त थे.
इससे जिले के भक्तों में आक्रोश है. जुनाय बानरा ने गुरु माता के 15 अगस्त को जन्मदिन पर ही अपना कार्यक्रम रखकर भक्तों को गुमराह कर रहे हैं. जुनाय बानरा के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही करें, वरना जिले के भक्त 15 अगस्त को सड़क पर उतर कर खुद जुनाय बानरा के कार्यक्रम का विरोध करेंगे. मौके पर भक्तों में सुमी पूर्ति, देवेंद्र सिंह व अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें