Advertisement
सोनुआ : दिन में साथ शॉपिंग की, रात में कर दी प्रेमिका की हत्या, बचाने आयी सहेली को भी कर दिया जख्मी
सोनुआ :प्रेमी युवक ने चाकू मार कर अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी. बीच-बचाव करने आयी उसकी सहेली को भी जख्मी कर दिया. मामला शुक्रवार रात सोनुआ के महिषाबेड़ा का है. आरोपी गुड्डू फरार है. वह गोइलकेरा का रहनेवाला है, जबकि मारी गयी सुनीता गुड़िया (21) जरायकेला थाना क्षेत्र की थी. वह सिस्टर निवेदिता कॉलेज […]
सोनुआ :प्रेमी युवक ने चाकू मार कर अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी. बीच-बचाव करने आयी उसकी सहेली को भी जख्मी कर दिया. मामला शुक्रवार रात सोनुआ के महिषाबेड़ा का है. आरोपी गुड्डू फरार है.
वह गोइलकेरा का रहनेवाला है, जबकि मारी गयी सुनीता गुड़िया (21) जरायकेला थाना क्षेत्र की थी. वह सिस्टर निवेदिता कॉलेज चक्रधरपुर में इंटर की छात्रा थी. सुनीता महिषाबेड़ा गांव (नीचे टोला) के लक्ष्मण महतो के घर में करीब दो साल से किराये में रह रही थी. गुरुवार को उसकी सहेली सुनीता (दोनों का नाम एक ही है) ने पुलिस को सूचना दी. वह रात को अपनी सहेली के यहां ही रुकी हुई थी.
बताया कि शुक्रवार सुबह गुड्डू पहुंचा. सुनीता (मृत युवती) गुड्डू के साथ गोइलकेरा बाजार में शापिंग कर शाम छह बजे लौटी. रात करीब 12 बजे दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया. इसी बीच गुड्डू ने सुनीता की चाकू मार कर हत्या कर दी. बीच-बचाव करने आयी सहेली को भी जख्मी कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement