जगन्नाथपुर: करंजिया गांव के नीचे टोला का मामला
Advertisement
घरेलू विवाद में सगे व चचेरे भाई को किया जख्मी, हुआ गिरफ्तार
जगन्नाथपुर: करंजिया गांव के नीचे टोला का मामला जगन्नाथपुर : जगन्नाथपुर थानांतर्गत करंजिया गांव के नीचे टोला में अापसी विवाद में सोवन पिंगुवा ने सगे भाई व चचेरे भाई पर हमला कर घायल कर दिया. जगन्नाथपुर पुलिस ने सोवन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि ग्रामीण मुंडा सुरेंद्र तामसोय […]
जगन्नाथपुर : जगन्नाथपुर थानांतर्गत करंजिया गांव के नीचे टोला में अापसी विवाद में सोवन पिंगुवा ने सगे भाई व चचेरे भाई पर हमला कर घायल कर दिया. जगन्नाथपुर पुलिस ने सोवन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि ग्रामीण मुंडा सुरेंद्र तामसोय ने थाना में शिकायत की थी.
रविवार की शाम सोवन पिंगुवा का बड़ा भाई चारण पिंगुवा अपनी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा कर रहा था. इसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने ग्रामीण मुंडा से की थी. मुंडा ने पति-पत्नी को बुलाकर फटकार लगायी. इसपर चारण पिंगुवा ने मुंडा को मारने के लिए दौड़ाया. इस बीच सोवन पिंगुवा ने अपने भाई चारण पिंगुवा के सिर पर लाठी से हमला कर दिया. चारण पिंगुवा को चंपुआ अस्पताल में भर्ती कराया गया.
चचेरे भाई को गंभीर हालत में कमरे में किया बंद
दूसरी ओर अारोपी का चचेरा भाई सुपाय पिंगुवा अपने खलिहान से घर लौट रहा था. इसी समय सोवन ने रड से सिर पर हमला कर दिया. सुपाय पिंगुवा वहीं गिर गया. ग्रामीणों के डर से सोवन पिंगुवा ने अपने भाई को जख्मी हालत में एक कमरे में बंद कर दिया. गांव वालों ने सुपाय को चाईबासा सदर अस्पताल पहुंचाया. ग्रामीणों ने अरोपी सोवन को पकड़ कर रूम में बंद कर दिया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस उसे पकड़कर ले गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement