Advertisement
दहेज में कार नहीं देने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला
विवाहिता ने पति समेत चार पर केस दर्ज कराया ससुरालवालों के प्रताड़ना से तंग आकर तीन साल से मायके में रह रही है सोनुवा थाना क्षेत्र के बेलपोस गांव की रहनेवाली है विवाहिता चाईबासा : महिला थाना चाईबासा में 23 मार्च को विवाहिता ज्योति महतो ने पति समेत चार पर दहेज में आइटेन कार नहीं […]
विवाहिता ने पति समेत चार पर केस दर्ज कराया
ससुरालवालों के प्रताड़ना से तंग आकर तीन साल से मायके में रह रही है
सोनुवा थाना क्षेत्र के बेलपोस गांव की रहनेवाली है विवाहिता
चाईबासा : महिला थाना चाईबासा में 23 मार्च को विवाहिता ज्योति महतो ने पति समेत चार पर दहेज में आइटेन कार नहीं देने पर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर घर से निकालने का मामला दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पीड़िता ज्योति महतो सोनुवा थाना क्षेत्र के बेलपोस गांव की रहनेवाली है.
उसकी शादी वर्ष 2012 को सामाजिक रीति-रिवाज से जगन्नाथपुर के ब्रह्मपुर गांव निवासी शंकर प्रसाद महतो के साथ हुई थी. शादी के समय हैसियत के मुताबिक सोने-चांदी के जेवरात व अन्य घरेलू सामान दहेज के रूप में दिया था.
शादी के बाद कुछ दिनों तक ठीक-ठाक रहा. इसके बाद उसका पति, ससुर, सास व ननद ने आइटेन कार दहेज के रूप में मायके से लाने का दबाव देने लगा. उसके मायकेवालों ने कार देने में असमर्थ जतायी तो प्रताड़ना करना शुरू कर दिया. वह ससुरालवालों के प्रताड़ना से तंग आकर अपने मायके चली गयी. पीड़िता ने अपने पति प्रसाद शंकर महतो, ससुर रमेश चंद्र महतो, सास चांदनी देवी व ननद अंजु महतो को नामजद अभियुक्त बनाया. वह तीन साल से अपनी मायके में रह रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement