14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झींकपानी : बाइक ने पैदल जा रहे पति को मारा धक्का, पत्नी बाल-बाल बची

विंगतोपांग-कुदाहातु के बीच नीमडीह के पास हुआ हादसा घायल बाइक चालक दिनेश गोप जमशेदपुर रेफर सेरेंगसिया मवि के शिक्षक हैं दिनेश चाईबासा : झींकपानी थाना अंतर्गत विंगतोपांग-कुदाहातु के बीच नीमडीह गांव के पास तेज रफ्तार बाइक ने पत्नी के साथ पैदल जा रहे पति को धक्का मार दिया, जिससे बाइक चालक समेत दो लोग घायल […]

विंगतोपांग-कुदाहातु के बीच नीमडीह के पास हुआ हादसा

घायल बाइक चालक दिनेश गोप जमशेदपुर रेफर
सेरेंगसिया मवि के शिक्षक हैं दिनेश
चाईबासा : झींकपानी थाना अंतर्गत विंगतोपांग-कुदाहातु के बीच नीमडीह गांव के पास तेज रफ्तार बाइक ने पत्नी के साथ पैदल जा रहे पति को धक्का मार दिया, जिससे बाइक चालक समेत दो लोग घायल हो गये. घायलों में बाइक चालक जैंतगढ़ निवासी दिनेश गोप व पैदल जा रहे टोंटो निवासी धनुर्जय खंडाइत शामिल है. दिनेश कुमार गोप सेरेंगसिया मध्य विद्यालय के शिक्षक हैं. दोनों के सिर व चेहरे पर गंभीर चोटें आयी है. घटना बुधवार की सुबह करीब 10 बजे की है. घायल धनुर्जय खंडाइत ने बताया कि वे पत्नी विनोती खंडाइत के साथ साइकिल लेकर चाईबासा से घर टोंटो जा रहे थे. इसी दौरान नीमडीह गांव के पास एक तेज रफ्तार बाइक ने सामने से धक्का मारा,
जिससे दोनों गिर गये. जबकि पत्नी विनोती बाल-बाल बच गयी. इधर, सूचना पर पहुंचे टोंटो थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार मुंडा ने घायल दिनेश गोप को सदर अस्पताल भेजवाया. यहां दिनेश गोप की गंभीर स्थिति को देखते हुए जमशेदपुर रेफर कर दिया गया. घायल धनुर्जय खंडाइत ने बताया कि घटना के बाद वह पत्नी के साथ किसी तरह से घर चला गया. इसके बाद दोपहर में इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें