चाईबासा : सेंटर फोर केटेलाईजिंग चेंज (सी थ्री) द्वारा ईच कार्यक्रम अंतर्गत सामुदायिक बैठक सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन असुरा हरिजन टोली में किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता असुरा पंचायत के मुखिया सालुका सुंडी ने की.
Advertisement
ईच करेगी किशोरों का उत्थान, मिलेंगी सुविधाएं
चाईबासा : सेंटर फोर केटेलाईजिंग चेंज (सी थ्री) द्वारा ईच कार्यक्रम अंतर्गत सामुदायिक बैठक सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन असुरा हरिजन टोली में किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता असुरा पंचायत के मुखिया सालुका सुंडी ने की. इस दौरान किशोर-किशोरियों का जीवन बेहतर बनाने के लिए ग्राम स्तर पर रणनीति बनायी गयी. साथ ही कम उम्र […]
इस दौरान किशोर-किशोरियों का जीवन बेहतर बनाने के लिए ग्राम स्तर पर रणनीति बनायी गयी. साथ ही कम उम्र में विवाह, पोषाहार, पलायन, नशामुक्ति एवं शिक्षा के सबंध में जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में ग्रामीण महिला समिति की महिलाओं ने गांव के किशोर-किशोरियों की समस्याओं को रखा. सी थ्री के राज्य समन्वय पदाधिकारी अविनाश कुमार ने विषय वस्तु पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ईच के माध्यम से किशोर वर्ग बेहतर स्वास्थ्य सेवा का लाभ मिलेगा. सी थ्री के अंतर्गत जिले के हर प्रखंड में पांच गांव को मॉडल गांव बनाया गया है.
जहां यह कार्यक्रम का आयोजित होगा. इस कार्यक्रम में ग्रामीण मुंडा मधुसूदन सुंडी, पंसस माधुरी कुई, शिक्षा समिति अध्यक्ष अर्जुन गोप, ईच के सभी प्रखंड समन्वयक मैरी तोपनो, सुप्रभा, पद्मिनी, चंद्रप्रभा, पल्लवी, लिपिका, युवा नेता किरण राज, श्याम किशोर आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement