7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापरवाह शिक्षकों पर होगी कार्रवाई

ग्रामीण िवकास िवभाग से ली िवभिन्न योजनाओं की जानकारी बंदगांव : हुडांगदा गांव में स्वच्छता सह ग्राम स्वराज अभियान के तहत ग्राम सभा का आयोजन किया गया. इस सभा में मुख्य रूप से खान सचिव अबुबक्कर सिद्दीक पी व ग्रामीण विकास विभाग के निदेशक अमित कुमार भी शामिल हुए. मौके पर श्री सिद्दीकी पी ने […]

ग्रामीण िवकास िवभाग से ली िवभिन्न योजनाओं की जानकारी
बंदगांव : हुडांगदा गांव में स्वच्छता सह ग्राम स्वराज अभियान के तहत ग्राम सभा का आयोजन किया गया. इस सभा में मुख्य रूप से खान सचिव अबुबक्कर सिद्दीक पी व ग्रामीण विकास विभाग के निदेशक अमित कुमार भी शामिल हुए. मौके पर श्री सिद्दीकी पी ने विभिन्न योजनाअों की जानकारी देते हुए ग्रामीणों से इनका लाभ लेने की अपील की. इस दौरान उपस्थित महिलाओं ने गांव में शराब की बिक्री बंद कराने, शिक्षकों को समय पर स्कूल आने आदि मांगें रखी. इस पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण जागरूक होंगे, तो शराब स्वत: बंद हो जायेगी. शिक्षकों को सरकार द्वारा बच्चों को पढ़ाने के लिए पैसा दिया जाता है.
अगर वे नहीं पढ़ाते हैं या समय पर नहीं आते हैं, तो शिकायत करें. कार्रवाई जरूर होगी. इस दौरान अमित कुमार ने कहा कि यह गांव समृद्ध गांव है. यहां के मुखिया भी शिक्षित हैं. गांव के लोग जागरुक होकर अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देें. इस दौरान 42 महिलाओं को उज्ज्वला योजना का लाभ दिया गया. मौके पर बीडीअो कामेश्वर बैदिया, बीइइओ सुबोध कुमार राय, मुखिया बिजय नाग, राजेंद्र मेलगांडी, जेइ फूलचांद, जनसेवक सदानन्द होता, दीपक महतो, निर्मल हेम्ब्रम, अनिल उरांव समेत ग्रामीण मौजूद थे.
निर्माणाधीन अस्पताल की जांच का आदेश
बंदगांव. हुड़ागंदा गांव में पांच वर्षों से अधूरा पड़ा उप स्वास्थ्य केंद्र को पूरा करने की मांग ग्रामीणों ने आयुक्त सह खान सचिव अबुबक्कर सिद्दीक पी से की. इसके बाद उन्होंने निर्माणाधीन अस्पताल की जांच कराने की आदेश दिया. आदेश के बाद विकास विभाग के डायरेक्टर अमित कुमार ने उक्त स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द अस्पताल भवन को तैयार कर लिया जायेगा.
खान सचिव ने तीन बच्चों का किया नामांकन
बंदगांव पहुंचे खान सचिव ने नकटी मध्य विद्यालय में स्कूल चले अभियान का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने विभिन्न कक्षा में तीन बच्चों का नामांकन किया. साथ ही उत्साहवर्धन के लिए उन्हें पोशाक, पेंसिंल, कॉपी, चॉकलेट दिया गया. विद्यालय पहुंचने पर उनका स्वागत बच्चों ने गुलदस्ता देकर एवं गीत प्रस्तुत कर किया. विद्यालय में नये भवन निर्माण का उन्होंने भरोसा दिया. इस दौरान ग्रामीण विकास के निदेशक अमित कुमार करमसिंह, बीडीओ कामेश्वर बैदिया, चक्रधरपुर बीडीअो रामनारायण सिंह, बीइइअो सुबोध कुमार राय, नकटी उप मुखिया मिथुन गागराई, मुखिया राजेंद्र मेलगांडी, दोडाय जोंको समेत विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं अभिभावक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें