Advertisement
धनतेरस पर छह करोड़ की खरीदारी
सिमडेगा : धनतेरस पर बाजार में काफी रौनक रही. लोगों ने जम कर खरीदारी की. वाहन, जेवरात, इलेक्ट्रॉनिक सामान एवं बर्तन आदि की खरीदारी की. सुबह से ही बाजार में खरीदारों की भीड़ लग गयी थी, जो देर शाम तक जारी रही. धनतेरस पर लगभग छह करोड़ का व्यवसाय हुआ. धनतेरस को लेकर दुकानदारों ने […]
सिमडेगा : धनतेरस पर बाजार में काफी रौनक रही. लोगों ने जम कर खरीदारी की. वाहन, जेवरात, इलेक्ट्रॉनिक सामान एवं बर्तन आदि की खरीदारी की. सुबह से ही बाजार में खरीदारों की भीड़ लग गयी थी, जो देर शाम तक जारी रही. धनतेरस पर लगभग छह करोड़ का व्यवसाय हुआ. धनतेरस को लेकर दुकानदारों ने भी अपनी दुकानों को आकर्षक ढंग से सजाया था.
दुकानदारों द्वारा विभिन्न प्रकार के छूट भी दिये जा रहे थे. उपहारों की बौछार भी की गयी. जानकारी के मुताबिक लगभग 250 माेटरसाइकिल, 20 ट्रैक्टर, 55 टेंपो, 10 फोर व्हीलर के अलावा लाखों रुपये के इलेक्ट्रॉनिक सामान, जेवरात एवं बर्तन आदि की खरीदारी की गयी. मोबाइल, कंप्यूटर व लैपटॉप आदि की दुकानों में भी खरीदारों की भीड़ देखी गयी.
धनतेरस को देखते हुए प्रशासन द्वारा ट्रैफिक को नियंत्रण करने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गयी थी. नतीजा दिन भर जाम लगता रहा.
बानो. बानो व लचरागढ़ में धनतेरस पर लोगों ने जम कर खरीदारी की. लोगों ने विभिन्न उत्पादों पर मिलने वाले छूट व ऑफर का लाभ उठाया. बानो व लचरागढ़ में 20 लाख से अधिक का कारोबार हुआ. प्रखंड के लक्की ऑटोमोबाइल टीवीएस शो रूम, महिंद्रा टैक्ट्रर शो रूम, हर्षित टेंपो शो रूम, सोनालिका टैक्टर शो रूम में दो दर्जन से अधिक गाड़ियां बिकी.
वहीं इलेक्टाॅनिक्स दुकानों के अलावा बर्तन की दुकानों पर भी भीड़ लगी रही. लचरागढ़ में ओहदार इल्कट्रोनिक्स में भारी छूट दी गयी. शैंडिंक इलेक्ट्रॉनिक्स में हर खरीद पर एयर फोन फ्री दिया गया. संतोष वस्त्रालय में अलमीरा के साथ कुर्सी फ्री व माइकल वस्त्रालय में 1200 की खरीद पर बाल्टी फ्री दिया गया. बर्तन की दुकान में लोगों ने खूब खरीदारी की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement